दुनिया भर में कोरोना की मार झेलने के बाद सभी देशों की स्वास्थ्य संस्थाएं किसी भी नई संक्रमित बीमारी की लेकर सचेत हैं।बीते दिनों में एक बार फिर से चीन में एक नए वायरस का संक्रमण फैल रहा है।खबरें हैं और रिपोर्ट के मुताबिक चीन के राजधानी बीजिंग सहित अन्य पांच शहरों में इस नए वायरस का संक्रमण फैल चुका है,और अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है।इस नए वायरस का नाम HMPV है,जिसे Human metapneumovirus कहा जाता है।
5 वर्ष से कम के बच्चों पर हावी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार यह वायरस 5 वर्ष से कम के बच्चों पर ज्यादा हावी है,यही कारण है कि चीन के संक्रमित शहरों में मरीजों में 70 फीसदी संख्या बच्चों की है।चीन के संक्रमिति शहरों में बीजिंग,चोंगकिंग,दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग शहर शामिल हैं।
भारत में केरल और गुजरात में मामले सामने आए
भारत में HMPV से संक्रमित बच्चों के मामले सामने आए हैं।केरल में 2 बच्चों में इस वायरस की पहचान हुई है जिसमें दोनों की उम्र एक साल से कम है।वहीं गुजरात में भी ऐसा ही एक केस सामने आया है।हालांकि डॉक्टरों से बातचीत के बाद ये सामने आया कि इन बच्चों के घर परिवार या अन्य सदस्यों ने लंबा ट्रैवल नहीं किया है जिससे चीन से संक्रमित होने के आसार हों।
हेल्थ एक्सपर्ट्स की सुनें
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार यह वायरस भारत में नया नहीं है बल्कि 23 साल पुराना है।पहली बार इसकी पहचान 2001 में की गई थी।जो कि जुखाम ,फेफड़ों में इन्फेक्शन,तेज बुखार का कारण होता है।सांस लेने में दिक्कतें,तेज खांसी,जुखाम, कंपकपी और लगातार नाक बहना इसके लक्षण हो सकते है।
HMPV के संक्रमण फैलने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण की तरह ही है।जिनमें खांसी के कण से संक्रमण,हाथ मिलना,साफ सफाई न रखना शामिल है।आपको बता दें कि इस वायरस के संक्रमण के कारण अक्सर सर्दी के मौसम में मरीज देखने को मिलते हैं। हलांकि की चीन में तेजी से फैल रहे वायरस की पूरी तरह और स्पष्ट जानकारी अभी निश्चित नहीं हुई है,और हमें इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।