दोस्तों अपनी स्टारडम और अपनी फैन फॉलोइंग के वजह से शाहरुख खान वर्ल्डवाइड चर्चा में तो रहते ही हैं।मगर उनके बेटे आर्यन खान की भी चर्चा है सोशल मीडिया पर खूब होती रहती है।
आर्यन खान के ग्लैमर लुक उनकी पोस्ट और उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज के बहुत सारे लोग दीवाने हैं।
मगर आज कल आर्यन खान सोशल मीडिया पर अपनी रोमांस की खबरों को लेकर काफी चर्चा में। सोशल मीडिया पर आजकल आर्यन खान के रिलेशनशिप को लेकर काफी सारे खबरें उड़ रही हैं। इन खबरों के अनुसार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान Larissa Bonesi(लैरिसा बोंसी) को डेट कर रहे हैं।
आपको बता दे की लैरिसा बोंसी एक ब्राज़ीलयन मॉडल और डांसर है। उनकी फैन फॉलोइंग भी दुनिया में खूब है और काफी लोग उनके दीवाने हैं।
हाल ही की सोशल मीडिया पोस्ट पर यह देखा गया कि आर्यन खान लैरिसा बोंसी के साथ-साथ उनके पूरे परिवार के सदस्यों को भी इंस्टा पर फॉलो करते हैं। इसके अलावा लैरिसा बोंसीभी पूरे खान परिवार को फॉलो करने लगी है। हाल ही में लैरिसा बोंसी की मां के बर्थडे पर आर्यन खान ने अपने ब्रांड D’yavol की जैकेट लैरिसा बोंशी की मां को गिफ्ट की जिसकी पोस्ट लैरिसा बोंशी मां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आर्यन को थैंक यू लिखते हुए की।
हाल ही में लैरिसा बोंशी मुंबई में अपने परिवार के साथ देखा गया। और खबरों की मन तो ललित बंसी का परिवार मुंबई कई दिनों से था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें आर्यन खान और लैरिसा बोंशी साथ में एंजॉय करते हुए देखे जा सकते हैं।
इस खबर ने आर्यन खान और Larissa Bonesi के रिलेशनशिप के रयूमर्स में आग में घी का काम किया।
आर्यन खान से बातचीत के दौरान इंटरव्यू में कहा कि वह अभी इन सब चीजों से दूर है और वह अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अभी अपने आने वाली सीरीज स्टारडम और अपने कैरियर ब्रांडों को फैलाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
आपको बता दे कि आर्यन खान इससे साल भर पहले अपनी पार्टी एंजॉयमेंट को लेकर काफी चर्चा में थे। खबरों में यह सामने आया था कि आर्यन खान पार्टी में ड्रग्स ले रहे हैं जिसमें उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी हालांकि बाद में पुलिस ने इस बात की साफ तरीके से पुष्टि की की आर्यन खान इन सब से दूर है और इन मामलों में उनका कोई हाथ नहीं।
दोस्तों आर्यन खान के पिता शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग पूरी वर्ल्डवाइड है। और ऐसे में हर बाप का हाथ अपने बेटे की सर पर होता है। सोशल मीडिया पर उड़ने रयूमर्स से हर कोई सेलिब्रिटीज बचना चाहते हैं, और बिना अपने ज्ञान को मत खा अपने काम पर ध्यान देते हैं।