प्लास्टिक कैसे जहर बन कर शरीर में जम रहा है?बीमारियों का घर बना रहा है शरीर को।

वर्तमान की पीढ़ी में सभी की दिनचर्या में प्लास्टिक इस कदर शामिल हो चुका है की इसके बिना कई काम रुक से जाते हैं।पानी पीने से लेकर लंच बॉक्स तक सभी प्लास्टिक में स्टोर किए जाने लगे हैं।हल्दी,मसाले, आटा, दाल,तेल, यहां तक की मीट भी अब पैकिंग में आने शुरू हो गए हैं।

पर ध्यान देने योग्य बातें ये हैं की प्लास्टिक जीवन में जिस प्रकार से उपयोग में लाया जा रहा है इसके भारी नुक्सान बढ़ते जा रहे हैं।इसमें मौजूद जहरीले पदार्थ सीसा,मर्करी, कैडियम जैसे कण, ब्रेन कैंसर,ब्लड कैंसर,थायराइड,जन्मजात विकलांगता,और शारीरिक विकास को रोक देते हैं।

आएं आगे बढ़ें और  मिलकर जानतें है की प्लास्टिक का उपयोग हमारे लिए कितना ज्यादा हानिकारक है?और कौन कौन से रोगों को जन्म देता है।

पानी की बोतलें अब प्लास्टिक की बनी होती है।प्लास्टिक के निर्माण में उपयोग किए हुए सीसा ,मर्करी और कैडियम जैसे जहरीले पदार्थ धीरे धीरे पानी में आने लगते हैं।और हम इसी जल का सेवन करते है जिससे ये टॉक्सिक सीधे हमारे शरीर के संपर्क में आते हैं।और ब्लड कैंसर,ब्रेन कैंसर जैसी बीमारियों को जन्म देते हैं।

कभी कभी पानी की बोतलें अधिक ताप सहती हैं जैसे धूप ,या फिर अधिक गर्म वातावरण में रहती हैं।जिनसे इनके अंदर के टॉक्सिक पदार्थ अपनी स्तिथि छोड़ कर जल में अधिक तेजी से घुलने लगते हैं,और हम सभी इस बात को जानते हैं की प्लास्टिक कितनी जल्दी गलने लगता है।

इसी प्रकार हमारे लंच बॉक्सों में भी रखे गर्म खाने में टॉक्सिंस मिलने लगते हैं। और हमारे शरीर में जाकर कई सारी भयंकर बीमारियां उत्पन्न करते हैं।

प्लास्टिक पैकेट में रखी चीज़े हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हैं।लंबे समय तक चीजों को स्टोर रखने के लिए कंपनियां इन्हें प्लास्टिक पैकेट में सील कर देती हैं।पर पैकेट में उपयोग की गई प्लास्टिक धीरे- धीरे धूप, ताप और दाब और अलग अलग वातावरण का प्रभाव झेल कर अपने साथ साथ अपने अंदर रखे खाद्य पदार्थो को जहरीला बना देती है।

प्लास्टिक में रखी चीज़े हमारी शरीर में निम्न रोग और समस्याएं उत्पन्न करती हैं –

•बालो का झड़ना और अनियमित सफेद होना

•आंखो में रोगों को बढ़ाना और आंखो की दृष्टि दुर्बल करना

•स्किन क्वालिटी बिगाड़ना

•तरह तरह के कैंसर को जन्म देना

•शारीरिक विकास को रोक देना

•थायराइड को जन्म देना

•ब्रेन डैमेज जैसी समस्या को बढ़ाना

•हार्ट अटैक के चांस बढ़ा देना

•किडनी और लीवर पर हानिकारक प्रभाव 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की प्लास्टिक किस प्रकार से हमारे लिए हानिकारक है। दोस्तों प्लास्टिक हमारी रोज की जरूरी चीजों में शामिल हो गया है। ऐसे में प्लास्टिक का पूरी तरह से तिरस्कार करना थोड़ा जटिल है।परंतु हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें।इसके लिए सब्जी लेते समय कम से कम पॉलीबेग उपयोग करें।पानी के लिए प्लास्टिक की बोतलों को अवॉइड करें और अपने साथ स्टील या फिर बोतलों का उपयोग करें। प्लास्टिक के बर्तनों में भोजन कम से कम करें। पैकेजिंग की चीज जहां तक हो सके अवॉइड करें।

बेहतर है कि आप प्लास्टिक को स्वयं से संभव दूर रखें ।

मिलेंगे दोस्तों फिर किसी ऐसी ही अच्छी जानकारी तथा तब तक के लिए आ गया दीजिए।

आपने इस जानकारी को बड़े धैर्य ध्यान से पढ़ा इसके लिए आपका आभार।नमस्कार

8490cookie-checkप्लास्टिक कैसे जहर बन कर शरीर में जम रहा है?बीमारियों का घर बना रहा है शरीर को।