आगे जानें – हर कोई Mirzapur के अगले सीजन के इंतजार में था पर अब Mirzapur-The Film का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।इस बार मिर्जापुर की कहानी देखने के लिए लोगों को थोड़ी मेहनत करके थियेटर्स तक जाना होगा क्योंकि मिर्जापुर OTT नहीं बल्कि थियेटर्स में रिलीज होगी।
मिर्जापुर के तीसरे सीजन के बाद फैंस को इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार था।लेकिन मेकर्स ने सभी को आश्चर्य में डाल कर मिर्जापुर की पूरी फिल्म अनाउंस कर दी।हाल ही में मिर्जापुर वेब सीरीज के मेकर्स ने Mirzapur-The Film का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज कर के सबको हैरान कर दिया क्योंकि ये सबके सोच से परे था।
हर कोई Mirzapur के अगले सीजन के इंतजार में था पर अब सभी Mirzapur-The Film का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इस बार मिर्जापुर की कहानी देखने के लिए लोगों को थोड़ी मेहनत करके थियेटर्स तक जाना होगा क्योंकि मिर्जापुर OTT नहीं बल्कि थियेटर्स में रिलीज होगी।
2026 में रिलीज होगी फिल्म
हालांकि मेकर्स ने अनाउंसमेंट टीजर में फिल्म के रिलीज करने की कोई डेट नहीं रिवील की है पर टीजर के अंत में फिल्म को 2026 में रिलीज करने का वादा किया है।फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है,और सूटिंग शुरू हो चुकी है।इस फिल्म को गुरमीत सिंह डॉयरेक्ट करेंगे।वहीं इसकी कहानी को पुनीत कृष्णा ने लिखा है।
फिल्म के टीजर में नजर आए पुराने कैरेक्टर्स
मिर्जापुर की गद्दी का महत्व तो आप समझते ही है,सम्मान,पावर,कंट्रोल।Mirzapur के फिल्म के टीजर की शुरुआत इसी डायलॉग से होती है और मिर्जापुर के बाहुबली अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भईया इसे कहते हुए सामने आते हैं।
इसके अलावा गुड्डू पंडित भी टीजर में नजर आए और उन्होंने कालीन भईया को ये कहा इस बार पूरा खेल बदल कर रख दिए हैं,और इस बार मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा,बल्कि आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।
वहीं मिर्जापुर वेबसीरीज के सभी फैंस के चहेते फूलचंद त्रिपाठी उर्फ मुन्ना भईया Mirzapur फिल्म में लौट आए है,और अपने साथी कंपाउंडर को भी ले आए हैं।उनकी एंट्री उनके आइकॉनिक डायलॉग के साथ शुरू होती है,”हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम और फिल्म थिएटर में ही देखी जाती है,अमर है हम।
फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई जानकारी तो नहीं मिली है पर मुन्ना त्रिपाठी और गुड्डू त्रिपाठी की भिड़ंत एक बार फिर से देखने में मजा आएगी।