वरुण धवन की नई फिल्म बेबी जॉन के टीजर का दबदबा, लोगों की नजर हटनी मुश्किल

आगे जानें -यहां पर कैरेक्टर्स इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि टेस्टर कट में वरुण धवन के डबल रोल नजर आ रहे हैं। एक ओर वरुण धवन का किलर लुक दिख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वरुण धवन क्लीन शेव के साथ एक पुलिस वाले के एक्शन रोल में नजर आ रहे हैं।

काफी समय बाद वरुण धवन की कोई फिल्म थिएटर में आने के लिए तैयार है। जी हां वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है और Teaser को इस बार Teaser के नाम से नहीं बल्कि Taster Cut के नाम से पेश किया गया है। अब इसके पीछे का कारण तो मेकर्स को ही पता है, क्योंकि इसे देखकर हर कोई कन्फ्यूजन में है।

Baby John का टीजर लगभग 2 मिनट का है इसमें वरुण धवन के धांसू कैरक्टर्स को दिखाया गया है। अब यहां पर कैरेक्टर्स इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि टेस्टर कट में वरुण धवन के डबल रोल नजर आ रहे हैं। एक ओर वरुण धवन का किलर लुक दिख रहा है,जिसमें उनकी बड़ी दाढ़ी के साथ बड़े बाल और गुस्से वाला फेस दिख रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ वरुण धवन क्लीन शेव के साथ एक पुलिस वाले के एक्शन रोल में नजर आ रहे हैं।

साऊथ फिल्मों के डायरेक्टर अरुण कुमार यानी एटली के नेतृत्व में इस फिल्म का निर्देशन किया जा रहा है।Atlee की पिछली फिल्म जवान में शाहरुख खान ने फिल्म को ब्लॉकबास्टर बना लिया था।Atlee के निर्देशन में बनी फिल्म जवान में एक्शन सींस और सस्पेंस ड्रामा ने लोगों के दिल जीत लिए थे। एटली की फिल्मों में कैरेक्टर्स को प्रेजेंट करने का तरीका काफी यूनिक माना जाता है, इसीलिए उन्होंने फिल्म बेबी जॉन में जैकी दादा यानी जैकी श्रॉफ को बहुत ही क्रूर विलेन के रूप में रिप्रेजेंट किया है।

यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर 2025 यानि क्रिसमस के दिन थिएटर में रिलीज होगी।फिल्म में वरुण के साथ कृति सुरेश और वामिका गैबी नजर आएंगी। खबरों के अनुसार Baby John एक रिवेंज ड्रामा फिल्म होगी।1:57 मिनट के Taster Cut से यही मालूम पड़ता है कि एक छोटी बच्ची को प्रोटेक्ट करने के लिए ऐक्शन और कहानी का मसाला जुड़ेगा।

41830cookie-checkवरुण धवन की नई फिल्म बेबी जॉन के टीजर का दबदबा, लोगों की नजर हटनी मुश्किल