आगे जानें – आखिरकार मेकर्स ने फैंस की डिमांड को तवज्जो देते हुए देवेंदु के करैक्टर मुन्ना त्रिपाठी को मिर्जापुर की फिल्म में शामिल कर लिया है और इसमें कोई भी शक नहीं की फिल्में मुन्ना त्रिपाठी का भौकाल देखने को मिलेगा।
Mirzapur वेबसीरीज के पॉपुलर होने के बाद मेकर्स ने अभी तक तीन सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किए हैं।लेकिन अब मेकर्स Mirzapur की कहानी को एक फिल्म के माध्यम से भी लोगों के सामने ला रहे हैं। मिर्जापुर की फिल्म का नाम Mirzapur- The Film रखा गया है। जिसका अनाउंसमेंट टीजर यूट्यूब के एक्सेल मूवीस यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
Mirzapur -The Film के अनाउंसमेंट टीजर में कालीन भईया(पंकज त्रिपाठी),गुड्डू पंडित (अली फ़ज़ल) और फूलचंद त्रिपाठी(दिव्येंदु) के साथ उनके साथी कंपाउंडर (अभिषेक बनर्जी) की एंट्री दिखाई गई है।
मिर्जापुर के सभी कैरेक्टर्स को एक बार फिर से साथ देखना काफी दिलचस्प होगा। क्योंकि मिर्जापुर के सीजन 2 के अंत में गुड्डू पंडित द्वारा मुन्ना त्रिपाठी को मार दिया जाता है, जिसके बाद से फैंस काफी नाखुश दिखे और उन्होंने बार-बार मेकर्स से अगले सीजन में मुन्ना त्रिपाठी को वापस लाने की मांग की थी।
आखिरकार मेकर्स ने फैंस की डिमांड को तवज्जो देते हुए देवेंदु के करैक्टर मुन्ना त्रिपाठी को मिर्जापुर की फिल्म में शामिल कर लिया है और इसमें कोई भी शक नहीं की फिल्में मुन्ना त्रिपाठी का भौकाल देखने को मिलेगा।
अनाउंसमेंट टीजर की शुरुआत में अखंडानंद त्रिपाठी गद्दी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि “गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं,सम्मान,पावर,कंट्रोल और इस बार आपको गद्दी से उठना पड़ेगा,इस बार भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी”।
Mirzapur -The Film के अनाउंसमेंट टीजर को देखने के बाद फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है और लोग बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने की मांग कर रहे हैं हालांकि फिल्म 2026 में रिलीज होगी और मेकर्स ने कोई एग्जैक्ट डेट अनाउंस नहीं की है।फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं पुनीत कृष्णा ने इसकी कहानी को लिखा है।