डार्क सर्कल्स को दूर करने के बेहतरीन तरीके।

डार्कसर्कल्स आंखो के नीचे काले या गहरे रंग को कहा जाता है। Darkcircles छोटे,बड़े,महिला पुरुष किसी में भी हो सकता है।डार्क सर्कल्स न केवल आपके आंखो के आस पास काले घेरे बनाते हैं बल्कि आपकी सुंदरता को भी प्रभावित करते हैं।आंखो के पास काले घेरे हमारे मेकअप को भी फीका फील करवाते हैं,साथ ही आंखे थकी,और अंदर की ओर धंसी हुई जान पड़ती हैं।ऐसा बिलकुल भी नहीं है की इनसे निजात नहीं पाया जा सकता और इन्हे खत्म नहीं कर सकते।इन्हे दूर

करने के लिए जरूरत है तो अपने कुछ क्रियाओं को बदलने और सुधारने की।खान पान से लेकर अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाकर डार्कसर्कल को दूर कर सकते हैं।

नमस्कार मित्रों मै हूं नेहा और आज हम चर्चा करने जा रहे है डार्क सर्कल्स के कारणों और उन से निजात पाने के घरेलू नुस्खों पर तो चलिए जानते है।

डार्कसर्कल्स के कारण

आंखों के नीचे काले घेरे कई कारणो से हो सकते हैं।कई लोगों में ये अनुवांशिक लक्षण का परिणाम होता है।तो कइयों में सही डाइट ना लेने की वजह से भी ही सकतें है।ऐसे लोग जो फोन स्क्रीन, कम्प्यूटर,या फिर टीवी स्क्रीन पर अपना ज्यादा समय व्यतीत करते है उन्हें डार्कसर्कल्स की समस्या का सामान करना पड़ता है।इसी के साथ मानसिक तनाव, आंखों के तनाव, आंखों से ज्यादा पानी गिरना, अच्छी नींद न लेना कारण डार्क सर्कल्स का मुख्य कारण हो सकता है। 

Darkcircles को दूर करें इन उपायों से।

• डाइट में इन चीजों को करे शामिल

डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप अपने डाइट में हरी सब्जियों, फलों, और जूस जैसे चीजों को शामिल करें। ऐसी चीजों का सेवन अधिक करें जिसमें कैल्शियम और विटामिन ए प्रचुर मात्रा में हो।

• आलू का रस है लाभकारी

डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आलू का रस एक अच्छा उपाय है। इसके लिए आप आलू को छीलकर उसे कद्दूकस कर लें और फिर उसे किसी सूती कपड़े में रखकर उसे प्रेस करके उसके रस को किसी साफ कटोरी में निकाल लें। अब इसमें समान मात्रा में लेमन का रस मिलाएं और कॉटन बॉल की सहायता से इसे अपनी आंख पर अप्लाई करें इसे 15 से 20 मिनट अपनी आंखों पर रहने दे फिर साफ पानी से धो लें। लेमन का रस स्किन लाइटनिंग में मदद करता है और आलू स्किन की टोन को बेहतर बनाता है।

दूध और गुलाब जल का करें उपयोग

गुलाब जल और दूध को समान मात्रा में मिला कर इसे कॉटन बॉल की मदद से अपनी  डार्कसर्कल्स वाले स्थान पर लगाएं और 15-20 मिनट रहने दें।आप हफ्ते भर में असर देखने लगेंगे।

• अरंडी का तेल(कैस्टर ऑयल) है बेहतर उपाय

अरंडी का तेल जिसे कैस्टर ऑयल भी कहा जाता है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पर रात को सोते समय लगाएं और रात भर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें यह आपके डार्क सर्कल्स को धीरे धीरे हल्का करता है और डार्क सर्कल्स गायब होने लगते हैं।

• टमाटर का जूस दूर करता है डार्कसर्कल्स

डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए सबसे आसान तरीका है, यह आप टमाटर के रस को कॉटन कि सहायता से डार्क सर्कल्स के ऊपर लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ये आप के डार्कसर्कल्स को कुछ ही दिनों में दूर कर देगा।

आशा करती हूं कि आप इन नुस्खों को जरूर अपनाएंगे और अपने डार्क सर्कल्स को बाय-बाय कहेंगे मिलेंगे फिर किसी ऐसे ही नुस्खे के साथ जो आपके सौंदर्य और स्वास्थ्य को बढ़ाएं तब तक के लिए नमस्कार!

मित्रों आपने इस लेख को बड़े ही धैर्य और ध्यान से पढ़ा आपका बहुत आभार।

6790cookie-checkडार्क सर्कल्स को दूर करने के बेहतरीन तरीके।