साउथ के एक्टर राम चरण के Luxury Cars का कलेक्शन देख कर आप खुश हो जायेंगे।

बॉलीवुड एक्टर्स का क्रेज लोगों में जितना ज्यादा है उतना ही साउथ के फिल्मों के सुपरस्टार्स भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

बॉलीवुड के कई एक्टरों की तरह टॉलीवुड यांनी कि साउथ के फिल्मों के एक्टर्स भी एक फिल्म साइन करने के लिए मोटी फीस चार्ज करते हैं।साउथ फिल्मों के एक्टर्स लक्जरी लाइफस्टाइल के मैमलेम किसी से पीछे नहीं हैं।

इन्ही सब के बीच साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण भी अपने लक्जरी लाइफ स्टाइल और अपने एक्सपेंसिव खर्चों के लिए चर्चा में रहते हैं।आज हम इनके कारों के कलेक्शंस के बारे में आपको बताने जा रहें है जिनमे कई सारी लक्जरी गाड़ियों के नाम शामिल हैं और काफी महंगी भी हैं।

Rolls Royce Phantom

मेगा पावर स्टार रामचरण कारों के बड़े शौकीन हैं।रामचरण के पसंदीदा कारों में शामिल लक्जरी कार Rolls Royce Phantom न केवल देखने में रॉयल लुक देती है बल्कि रामचरण को रॉयल होने का अनुभव भी करवाती है।

Rolls Royce Phantom की कीमत 9.57 करोड़ रुपए है,जो 12 इंजन सिलेंडर के साथ आती है।इस कार के साथ राम चरण को कई इवेंट पर देखा गया है।इस कार की टॉप स्पीड 250km/h हैं।

Aston Martin Vantage V8

रामचरण के कारों के कलेक्शन में Aston Martin Vantage V8 शामिल है। जिसकी कीमत 3.2 करोड़ है।3998cc पेट्रोल इंजन के साथ ये गाड़ी 503bhp के साथ साथ 675nm का torque उत्पन्न करती है।इस कार की टॉप स्पीड 300km/h है।

Ferrari Portofino

राम चरण ने कुछ महीनों पहले फरारी पोर्टोफिनो खरीद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।ये गाड़ी रामचरण के गैरेज में अपनी जगह बना चुकी है इसकी कीमत की बात करें तो 3.50 करोड़ है,और यह कार हाई स्पीड तक पहुंचने के लिए 0 से 100kmph की स्पीड सिर्फ 3.5 सेकंड में पकड़ लेती है।3855सीसी के साथ ये कार 592bhp और 760nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं।इस लक्जरी कार के राम चरण काफी दीवाने हैं

Mercedes Maybach GLS 600

हाल ही में राम चरण ने अपने कारों के कलेक्शन को बढ़ाते हुए Mercedes Maybach GLS 600 खरीदी है।Jr.NTR के लेंबोर्गेनी लेने के पश्चात रामचरण को भी अपनी Maybach GLS 600 की डिलेवरी लेते हुए पाया गया।सोशल मीडिया पर इसकी कई सारी तस्वीरें वायरल हुईं

इन सब के अलावा राम चरण के पास BMW,Range Rover,Mercedes Benz GLE 450  भी हैं जो इनके गैरेज की शोभा बढ़ाते हैं।

8270cookie-checkसाउथ के एक्टर राम चरण के Luxury Cars का कलेक्शन देख कर आप खुश हो जायेंगे।