कपिल शर्मा का नया शो The Great Kapil Sharma Show आ गया।पहला एपिसोड 30 मार्च से।

दोस्तों इंडिया के टॉप कॉमेडी हीरो कपिल शर्मा के शो के कई सारे सीजन हमें टेलीविजन पर देखने को मिले हैं। पर अब कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो The Great Kapil Sharma Show आ रहा है।The Great Kapil Sharma Show एक नए अंदाज में अपने दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा और आज ही वह दिन है यानी की 30 मार्च 2024 को इस शो का पहला एपिसोड रिलीज होगा।

इस शो की खास बात यह है कि यह टेलीविजन पर ना आकर अब OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर आ रहा है।

लंबे अरसे बाद The Kapil Sharma Show के सारे कॉमेडियन इस शो पर एक साथ देखने को मिलेंगे।

दोस्तों आपको बता दे की कपिल शर्मा की शुरुआती और पुराने शो Comedy Nights With Kapil से लेकर The Kapil Sharma Show के अधिकतर एपिसोड में अपनी धमाकेदार कॉमेडी से सबके दिलों में अपनी जगह बनाने वाले, और सबको हंसाने वाले सुनील ग्रोवर भी इस शो में नजर आने वाले हैं।

आपको बता दें की लगभग 5 साल पहले सुनील ग्रोवर ने खुद को कपिल शर्मा के शो से अलग कर लिया था।खबरों के अनुसार पूरी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में शो की शूटिंग के लिए जा रही  फ्लाइट में कपिल ने शराब के नशे में सुनील को थप्पड़ मार दिया था।जिसके बाद से सुनील ने इस शो से को फिर से मुड़के नही देखा।

पर लगातार सुनील ग्रोवर को दर्शकों ने बहुत मिस किया क्योंकि इस शो के सबसे पसंदीदा कैरेक्टर में से एक सुनील ग्रोवर का कैरेक्टर ‘ डॉ मशहूर गुलाटी’ लोगों को बहुत पसंद आया था।

खैर अब तो The Great Kapil Sharma Show ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धूम मचाने के लिए तैयार है। Show में अर्चना पूरन सिंह,कपिल शर्मा, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर के साथ-साथ अन्य पुराने कॉमेडियंस भी देखने को मिलेंगे।

इस शो के पहले एपिसोड में कपूर फैमिली के मेहमान  शामिल होंगे जिसमें रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा आने वाले हैं।

कपिल ने सोशल मीडिया में अपने पहले एपिसोड को रिवेल किया है।और ask me anything का ऑप्शन पिन किया हुआ है।जिसमे लोगों ने उनसे ये पूछा की आप अपनी पत्नी गिन्नी को कब शो पर गेस्ट के तौर पर ला रहे हो।इसके बाद कपिल ने अपने अगले पोस्ट में अपनी पत्नी को टैग करते हुए show में गेस्ट के तौर पर आने का इशारा किया।

तो अब सब netflix पर इस नए शो का आनंद लीजिए और अपने पूरे परिवार के साथ बैठ कर इस शो को देख कर और हस्ते रहिए।

8350cookie-checkकपिल शर्मा का नया शो The Great Kapil Sharma Show आ गया।पहला एपिसोड 30 मार्च से।