हम दिन भर में कई बार इस तेज धूप में बाहर निकलते हैं,चाहे वह कुछ जरूरी काम से हो या फिर किसी सफर पर।लेकिन इस गर्मी की चिलचिलाती धूप में सिर्फ 20 मिनट धूप के संपर्क में आने से हमारी त्वचा में टैनिंग आ जाती है।और त्वचा का टैनिंग स्तर 3 प्वाइंट तक गिर जाता है।जिससे त्वचा का रंग काला और गहरा पड़ने लगता है।
बिना Sunscreen के और धूप से बचने के लिए बिना कोई प्रोक्टेशन के उपयोग के सूर्य की UV किरणों के सीधे संपर्क में आने से हमारी शरीर की त्वचा पर sunburn,sun tan जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
आज के इस लेख में हम त्वचा पर होने वाली टैनिंग को दूर करने और कम समय में रिजल्ट दिखाने वाले नुस्खे के बारे में जानेंगे।यकीन मानिए इस नुस्खे के बाद आप महंगी महंगी कॉस्मेटिक टैन रिमूवर पैक का इस्तेमाल करना छोड़ देंगे।क्योंकि इसके एक बार उपयोग के बाद आप समझ जाएंगे की ये प्रक्रिया जितनी असरदार है, उतने ये महंगे-महंगे पैक नहीं है।
सबसे पहले एक नजर मारेंगे इस बात पर की Sun taning कैसे हो जाती है।दरअसल जब भी हमारी त्वचा सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आती है तो सूर्य की UV किरणे हमारी त्वचा के निचले परत तक जाती है। जहां वे मेलानोसाइट्स कोशिकाओं को ट्रिगर करती है।ये कोशिकाएं त्वचा में मेलेनिन नमक द्रव्य को उत्पन्न करती हैं जो गहरे भूरे रंग का होता है।
मेलेनिन हमारे त्वचा के रंग के लिए उत्तरदाई होता है।त्वचा में मेलेनिन की अधिक मात्रा होने पर शरीर का रंग काला होता है, और इसकी मात्रा कम होने पर त्वचा गोरी और लाइट दिखती है। इसलिए जरूरी है कि सूर्य की UV किरणों से त्वचा की रक्षा के लिए हम सनस्क्रीन लगाएं और त्वचा को ढक कर रखें।
लिए चलते हैं उसे असरदार नुस्खे की तरफ जिससे त्वचा की टैनिंग दूर की जा सकती है।
नुस्खा
दोस्तों इस नुस्खे में हम एक पेज तैयार करेंगे जिसका लेपन हम त्वचा पर करेंगे। इसके लिए हमें तीन चीज चाहिए होंगी।
•हल्दी
•बेसन
•दही
एक कटोरी में चार चम्मच बेसन लें,फिर इसमें एक चम्मच हल्दी डालें। इसके बाद दही की डेढ़ से दो चम्मच मात्रा को इस मिश्रण में डालें। खूब अच्छी तरह से इस तीनों मिश्रण को आपस में मिलाकर एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लें। एक से 2 मिनट अच्छे से मिलाने के बाद इसे 2 मिनट के लिए छोड़ दे। इस बीच में अपने चेहरे को या फिर त्वचा का वह भाग जिससे टैनिंग हटानी हो उसे अच्छे से धो लें,और सूखे टॉवल से त्वचा को सूखा लें। अब इस पेस्ट को ब्रश या फिर उंगलियों की सहायता से त्वचा पर लगाएं और अच्छे से फैलाएं। इस पेस्ट को लगाने के बाद कम से कम 20 मिनट इसे ऐसे ही छोड़ दे इस बीच आप अपना कोई भी काम कर सकते हैं।
इस मिश्रण के अच्छे से सूख जाने पर 20 से 30 मिनट बाद इसे हाथ से मल कर निकाल दें। इससे त्वचा के ऊपर जमी Dead Skin cells रबिंग की सहायता से त्वचा से छूट कर निकल जाएगी। अब ठंडे पानी से त्वचा को अच्छे से साफ कर लें। आप देखेंगे की पहली बार के ही इस्तेमाल से आपकी त्वचा का निखरा हुआ रूप सामने आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि त्वचा से डेड स्किन निकल जाने पर त्वचा की नई कोशिकाएं दिखती हैं।
हल्दी को एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी एजिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर माना जाता है, साथ ही त्वचा को लाइटनिंग करने में इसके अद्भुत रिजल्ट है।यही कारण है कि शादियों के पहले जोड़ों को हल्दी लगाई जाती है।बेसन त्वचा से डेड स्किन को निकालने और और त्वचा में मेलेनिन के स्तर को गिराने का काम करता है,वहीं सनबर्न, सनटैनिंग जैसी त्वचा को ठीक करने में बहुत लाभकारी है।दही में त्वचा को स्मूथ,और मॉश्चराइज करने के गुण होते हैं।जो स्किन को हाइड्रेट रखते हैं। आप इस नुस्खे को आजमाने के बाद पहले ही बार में इंस्टेंट रिजल्ट देख पाएंगे।
त्वचा से पूरी तरह से टैनिंग हटाने के लिए इसका इस्तेमाल आप लगातार हफ्ते भर कर सकते हैं।इससे आपको अद्भुत रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
दोस्तों आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपने इस जानकारी को बड़े धैर्य और ध्यान से पढ़ा आपका बहुत-बहुत आभार नमस्कार।