दोस्तो Amazon prime की पापुलर वेब सीरीज मिर्जापुर का क्रेज लोगों में बहुत अधिक है। भारत की टॉप वेब सीरीजों में शुमार मिर्जापुर के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। हालांकि मिर्जापुर का लास्ट सीजन यानी कि मिर्जापुर सीजन 2 लगभग 4 साल पहले आया था। इसके बाद से आगे की कहानी जानने के लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता थी।पर अब जाकर दर्शकों ने थोड़ी चैन की सांस ली है। क्योंकि मिर्जापुर सीजन 3 का टीजर अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुका है। Teaser को देखने के बाद इस बात का तो पता चल ही गया है कि मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीजिंग डेट अगले महीने यानी की 5 जून को होगी।
मिर्जापुर सीजन 3 का टीजर आने के बाद लोगों में इसके ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है। खबरें है कि 10 दिन के भीतर मिर्जापुर 3 का ट्रेलर अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाला है। जिसमें सीरीज के तीसरे सीजन की कहानी के बारे में और भी कुछ जानने को मिल सकता है।
टीजर में क्या है?
हर बार की तरह इस बार भी Amazon prime पर रिलीज हुए इस टीजर में कालीन भैया के पिताजी सत्यानंद त्रिपाठी(कुलभूषण खरबंदा) की आवाज में टीज़र का नरेशन देखने को मिला है। सत्यानंद त्रिपाठी ने टीजर में मिर्जापुर को जंगल बताते हुए सभी पात्रों को अलग-अलग जानवरों की संज्ञा दी है।
जिसमें अखंडानंद त्रिपाठी को घायल शेर बताया है तो वही गुड्डू पंडित को बब्बर शेर। गजगामनी देवी को जंगली बिल्ली और माधुरी यादव को चालाक लोमड़ी की तरह बताया गया है। मीना भाभी को खूंखार शेरनी कहकर मिर्जापुर की गद्दी के लिए सभी जानवरों यानी पात्रों को झूझते दिखाया गया है। टीजर के अंत में सत्यानंद त्रिपाठी कहते हैं कि इस बार भौकाल बनने वाला है।
और भौकाल बने भी क्यों ना लगभग 4 साल बाद मिर्जापुर का सीजन 3 आ रहा है जो की मिर्जापुर सीजन 2 की कहानी को आगे बढ़ते हुए नए राज और कहानी के नए पन्ने खोलेगा।
अब इंतजार है मिर्जापुर 3 के ट्रेलर का और अंततः 5 जुलाई को मिर्जापुर सीजन 3 आराम से बैठकर देखिएगा।मिलेंगे मिर्जापुर 3 के नए अपडेट को लेकर तब तक के लिए आगे दीजिए।
अपने इस लेख को बड़े ध्यान और ध्यान से पढ़ा आपका बहुत आभार नमस्कार