भृंगराज है बालों की अदभुद दवा

पुराने समय से लोग अपने बालों को स्वास्थ्य रखने के लिए बहुत से उपाय और तरीके आजमाते आए हैं।इन तरीकों में कुछ जड़ी बूटियों का उपयोग करते थे तो कुछ अन्य चीजों का।

इन्ही सब में से एक जड़ी बूटी बालों पर इतनी गहराई से असर कर गई की लोगों ने उसे अपने बालों की हर समस्या के निदान में प्रयोग करना शुरू कर दिया। भृंगराज एक ऐसी जड़ी बूटी है जो हमारे पूरे शरीर के लिए बहुत उपयोगी और कारगर औषधि के रूप में जानी जाती है।खास कर भृंगराज बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत गुणकारी है।यही कारण है लंबे समय से आज तक भृंगराज से बने हेयर ऑयल,शैंपू,हेयर मास्क मार्केट में बहुत विश्वास के साथ बिकते है भले ही भृंगराज की नाम मात्र मात्रा उसमे उपयोग की गई हो।

भृंगराज बालों के असमायिक सफेद होने,बालों के पतले होने,बालों में ड्राइनेस होने जैसी स्थितियां,बालों में फ्रीज़नेस,बालों का झड़ना ,बालों की शाइनिंग चली जाने जैसी अनेकों समसायों में अदभुद असर दिखाता है।

इसी लिए आज के इस लेख में हम बालों की समस्याओं में भृंगराज के गुणों के बारे में चर्चा करेंगे।आज हम बालों के अच्छे हेल्थ के लिए भृंगराज से बनने वाले हेयर ऑयल की विधि जानेंगे,और साथ ही इससे हेयर मास्क बनाएंगे जो बालों की समस्याओं को तेजी से खत्म करता है।पहले हम इन दोनो चीजों को बनाना सीखेंगे और फिर इसकी असर के बारे में चर्चा करेंगे।

कैसे बनाएं हेयर ऑयल

बाजारों में मिलने वाले अलग अलग प्रकार के ऑयल ब्रांड भृंगराज के नाम का सहारा लेकर अपने हेयर ऑयल महंगे महंगे दामों में बेचते हैं जबकि जबकि इन तेलों में केमिकल्स और फ्रेगनेंस का सहारा लेकर के मार्केट में उतारा जाता है। पर हम बनाने जा रहे हैं भृंगराज के गुना से पूर्ण हेयर ऑयल इसके लिए हमें सिर्फ दो सामग्रियों की आवश्यकता है

100 ग्राम भृंगराज पाउडर,

400ml नारियल का तेल

लो फ्लेम पर एक फ्राइंग पैन में 400ml नारियल के तेल को डाल दें,और फिर इसमें 100 ग्राम भृंगराज पाउडर डाल दें।अब 20 मिनट के लिए इसे पकने दें। 15 मिनट बाद ये मिश्रण काला पड़ने लग जायेगा।ठीक 18 से 20 मिनट बाद इसे फ्लेम से उतार दें और 2 घंटे के लिए ऐसे ही ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

ठंडा होने के बाद आप इस मिश्रण को सूती कपड़े से छान कर एक बोतल में भर ले। आप इसे किसी नॉर्मल हेयर ऑयल की तरह अपने बालों में लगा सकते हैं। 

भृंगराज हेयर मास्क

भृंगराज पाउडर की सहायता से आप अपने बालों के लिए हेयर मास्क भी तैयार कर सकते हैं। बाजारों में हेयर मास्क की कीमत 300 से ₹400 तक होती है जो की इंस्टेंट ली बालों को मुलायम और शनि तो बना देती है पर इसकी इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में इसके साइड इफेक्ट बालों की फॉलिकल्स पर पढ़ाने लगते हैं जिससे बाल रूखे जान पड़ते हैं और कमजोर होने लगते हैं।

घर पर भृंगराज हेयर मास्क तैयार करने के लिए आपको बड़ी आसान सी विधि अपनानी है। इसके लिए आप भृंगराज पाउडर को एक कटोरी में डालें और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। अब इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पतला पेस्ट तैयार कर ले। आप इसे उंगली या फिर ब्रश की सहायता से अपने बालों में लगा सकते हैं। इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर और बालों की जड़ों तक लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 

जानें कैसे काम करते हैं भृंगराज हेयर ऑयल और हेयर मास्क 

भृंगराज पाउडर से बना हेयर ऑयल और हेयर मास्क भले ही बड़ी ही आसानी से और बहुत कम कीमत में तैयार किया गया हो पर ऐसा बिल्कुल भी ना सोचे कि यह असरदार नहीं।

भृंगराज के पाउडर को उपयोग करने की यही सरल विधियां  हमारे बालों पर रोजाना भृंगराज यूज करने में सहायता प्रदान करती हैं।

भृंगराज में विटामिन E की प्रचुर मात्रा मौजूद होती हैं। विटामिन डी कैल्शियम आयरन और मैग्नीशियम अच्छी मात्रा भृंगराज में मौजूद होती है जिससे बालों को मजबूती मिलती है। इसके अलावा भृंगराज में एंटी इन्फ्लेमेटरी एंटीऑक्सीडेंट एस और मस्तिष्क को शांत करने और अच्छी नींद देने के गुण होते हैं। भृंगराज में मौजूद यह सभी गन बालों की जड़ों को पोषण देते हैं, बालों को शाइनिंग और स्मूथ बनाते हैं। 

भृंगराज तेल के उपयोग से बालों की रंगत बढ़ती है। बाल काले होने लगते हैं और साथ ही बालों का घनापन बढ़ता है।भृंगराज तेल और इसके मास्क का उपयोग स्कैल्प को ठंडा रखता है और मस्तिष्क को शांत रखने में बहुत मदद करता है। इससे अच्छी नींद और स्कैल्प में ब्लड का सरकुलेशन कई गुना तक बढ़ जाता है और बालों की ग्रोथ वाले हार्मोन और रसायन स्टिम्युलेट होने लगते हैं।

21350cookie-checkभृंगराज है बालों की अदभुद दवा