बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम काफी चर्चा में हैं और इसी बीच उसकी पर्सनल जिंदगी से जुड़ी खबरें सामने आ रही है।हालांकि इस बात की काफी खबरें थी कि लॉरेंस बिश्नोई के 8 साल पहले जेल जाने के बाद लॉरेंस की पत्नी कैसे दिन गुजार रही है?वहीं लॉरेंस की पत्नी के नाम भी काफी वायरल हुए।
पर आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई अभी तक अविवाहित है और उसकी कोई पत्नी नहीं है।परंतु उसकी गर्लफ्रेंड से जुड़ी कुछ खबरें सही बताई जा रही है।जिसमें ये कहा गया कि कुछ गुंडों ने लॉरेंस के गर्लफ्रेंड को जिंदा जला डाला था,जिसके बाद से लॉरेंस ने अपनी पढ़ाई छोड़ कर क्राइम की दुनिया में कदम रखा।
क्या है लॉरेंस बिश्नोई की गर्लफ्रेंड की कहानी
कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई शुरू से पढ़ाई और खेल में अच्छा था। स्कूल के समय से ही एक लड़की से उसकी काफी अच्छी दोस्ती थी। 12th की पढ़ाई पूरी होने के बाद संयोग से लॉरेंस के पिता और लड़की के पिता ने उनका एडमिशन चंडीगढ़ डीएवी कॉलेज में कराया। यहां से लॉरेंस बिश्नोई का रुझान राजनीति बढ़ा और छात्रसंघ के कार्यों में लॉरेंस की दोस्त भी काफी एक्टिव रहती थी। इसके बाद दोनों में नजदीकियां आई और दोनों एक दूसरे से काफी घुल मिल गए।
बताया जाता है कि जब लॉरेंस बिश्नोई छात्र संघ का चुनाव हार गया तब विपक्षी दिल से उसका मन मुटाव अधिक हो गया जिससे कई बार दंगे भी हुए। हद तो तब हो गई जब 2010 में चंडीगढ़ डीएवी कॉलेज में एक छात्र को जिंदा जला दिया गया बताया जाता है कि यह लॉरेंस बिश्नोई की गर्लफ्रेंड थी।जब लॉरेंस को ये पता चला कि ये वारदात उसके विपक्षी दल की है तब से लॉरेंस बिश्नोई का गुस्सा उमड़ा और उसने अपराध की दुनिया अपना ली।
बाद में खबरें यह भी आई की लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने विपक्षी छात्रसंघ नेता को कैंपस में दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह मारा और लॉरेंस ने उसे खुद गोली मार दी थी।जिसके बाद से लॉरेंस बिश्नोई और उसके दोस्त गोल्डी बरार और संपत नेहरा ने पढ़ाई छोड़ कर क्राइम करना शुरू किया।
सिद्दू मुशेवाला को मरवाया
लगभग 3 साल पहले मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मुसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी,जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराक ने करवाया था।हैरत की बात यह है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहकर इन सभी मर्डर की प्लानिंग करता है और उन्हें अपने गुंडों द्वारा अंजाम देता है।
बाबा सिद्दीकी के ऊपर गोलियों की बौछार करके महाराष्ट्र में उनकी हत्या कर दी गई।बाद में इस मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली और एक पोस्ट के जरिए ये कहा कि,बाबा सिद्दीकी को हमारे द्वारा मर गया।
लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप इसके बाद से एक बार फिर चर्चा में हैं खबरों में छाया हुआ है।आपको बता दें कि ये गैंग कई मर्डर और कुकर्मों को अंजाम दे चुका है,जिसे लॉरेंस बिश्नोई लीड करता है।