डर्मा रोलर कैसे रोक देता है बालों का झड़ना, करता है बाल रिग्रोथ? जाने सही जानकारी।

मित्रों बालों का झड़ना एक आम समस्या है, जो कि इस जनरेशन में अक्सर देखी जा रही है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए डर्मा रोलर (Derma roller)ka ट्रीटमेंट लोग लेते हैं।और इस के विषय में हम आज मुख्य रूप से जानेंगे।आज के समय में  असामयिक रूप से बालों का झड़ना कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिल रहा है।पहले बालों का पतला होना और फिर इसका गिरना लोगों के मानसिक तनाव का कारण बनता है।

बालों के लिए डर्मा रोलर(Derma roller)क्या है।

Derma roller एक प्रकार का हेयर ट्रीटमेंट गैजेट हैं, जिसका उपयोग बालों के रिग्रोथ और और झड़ने से रोकने के लिए किया जाता है। दर्शन डर्मा रोलर माइक्रो निडलिंग (microneedling) फंडामेंटल पर काम करता है। इसमें एक हैंडल में बंधा हुआ रोलर रहता है जिस पर कई सारी माइक्रो नीडल स्थापित की हुई होती हैं। यह माइक्रो नीडल 0.5mm से लेकर 1.5mm या 2mm तक हो सकती हैं।

कैसे उपयोग करते हैं डर्मा रोलर

डर्मा रोलर का उपयोग हेयर स्कैल्प पर रोल करके किया जाता है सर पर जिस स्थान पर बालों की ग्रोथ ना हो रही हो या फिर बहुत मंद गति से हो रही हो वहां पर Derma roller का उपयोग किया जाता है। डर्मा रोलर को हल्के हाथों से हेयर स्कैल्प पर रोल किया जाता है,जिससे इसकी माइक्रो नीडल स्कैल्प पर पिंच कर सकें और माइनर इंजरी कर सकें।

कैसे करता है डर्मा रोलर काम

बालों के झड़ने के कारणों में एक चीज सबसे ज्यादा कॉमन होती है, की बालों की जड़ों तक और स्कैल्प पर रक्त का प्रवाह अच्छे से ना हो पाना। डर्मा रोलर की Mirconeedles स्कैल्प पर छोटी-छोटी इंजरियां करती है, जिसके कारण हमारी बॉडी उन इंजरियों को ठीक करने के लिए वहां पर ब्लड सरकुलेशन तेज कर देती है,जिससे ब्लड क्लॉटिंग हो सके।

स्कैल्प पर  ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने से बालों की जड़ों तक भी रक्त प्रवाह तेजी से होने लगता है,और बालों की जड़ों में जरूरी पोषक तत्व पहुंचने लगते हैं। इससे जिस स्थान पर बालों की जड़े मौजूद होती हैऔर बालों की ग्रोथ नहीं हो रही होती है,वहां पर बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है।कई सारे हेयर एक्सपर्ट्स बालों की स्थितियां देखकर लोगों को उचित मिलीमीटर की नीडल वाले डर्मा रोलर को यूज करने का परामर्श देते हैं,जिसके अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं।

हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार दिन में 80 से 90 बाल गिरना सामान्य बात है,और इससे चिंतित होने की जरूरत नहीं है।क्योंकि जब ये बाल गिरते हैं तब इनके बाद इनकी जगह पर नए बाल उगते हैं।पर जब आप बालों का झड़ना अधिक नोटिस करने लगें,तब इस पर एक्शन लेना जरूरी है।ये बाल नहाते हुए,बिस्तर पर,कपड़ों पर या फर्श पर नोटिस किए जा सकते हैं।

लोगों में युवा अवस्था में बाल जड़ने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें कुछ कारण निम्न हैं – 

1.शरीर को नींद अच्छे से न मिल पाना

2.पाचन का दुरुस्त न होना

3.सिर के स्कैल्प पर लो ब्लड सर्कुलेशन होना

4.शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना

5.स्कैल्प पर अधिक रूसी या फंगल इन्फेक्शन होना

6DHT के कारण ब्लड सर्कुलेशन सही से न हो पाना

डर्मा रोलर का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर करना चाहिए। क्योंकि डॉक्टर ही हमें यह बताता है कि कितने mm वाले नीडल्स वाले डर्मा रोलर का उपयोग हमें करना चाहिए।

39800cookie-checkडर्मा रोलर कैसे रोक देता है बालों का झड़ना, करता है बाल रिग्रोथ? जाने सही जानकारी।