आगे जाने –
साउथ की फिल्मों का डंका पूरी दुनिया में बजवाने वाले आइकन स्टार ‘अल्लू अर्जुन’ की पुष्पा 2 का टीजर एक बार फिर से रिलीज हुआ है।जिसमें Pushpa 2 :The Rule की रिलीज डेट को प्री पौंड कर दिया गया है
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म पुष्पा की वर्ल्डवाइड कामयाबी के बाद पुष्पा 2 की सूटिंग शुरू कर दी थी। क्योंकि पुष्पा फिल्म के आखिरी सींस में पुष्पा 2 का संकेत मिल गया था।इसीलिए अल्लू अर्जुन के फैंस पुष्पा 2 की रिलीज डेट को लेकर काफी एक्साइटेड थे।
साउथ की फिल्मों का डंका पूरी दुनिया में बजवाने वाले आइकन स्टार ‘अल्लू अर्जुन’ की पुष्पा 2 का टीजर एक बार फिर से रिलीज हुआ है।जिसमें Pushpa 2 :The Rule की रिलीज डेट को प्री पौंड कर दिया गया हैइस फिल्म के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म के मार्क्स ने अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म के फाइनल टीजर को रिलीज कर दिया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट को फाइनल कर दिया है।
शुरू में खबरें थी कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अप्रैल 2024 में रिलीज होगी फिर इसके बाद यह खबरें सामने आई की फिल्म को अगस्त के महीने में रिलीज किया जाएगा या फिल्म एक बार फिर से पोस्टपोंड हुई और खबर आई की फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।
लेकिन अब मेकर्स ने फाइनल डेट चुन ली है,और तय कर चुके हैं की फिल्म को 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि फिल्म को प्रीपौंड करके एक दिन पहले ही रिलीज किया जाएगा?
दरअसल 6 दिसंबर को ही विकी कौशल की हिस्टोरिकल फिल्म ‘छावा’ रिलीज होने वाली है जिसका क्रेज ऑलरेडी फैंस में देखने को मिल रहा है। और पुष्पा के मेकर यह बिल्कुल भी नहीं चाहते,छावा के साथ फिल्म का क्लैश हो और थिएटर में स्क्रीन्स की बुकिंग के लिए तनाव झेलना पड़े।
इसलिए पुष्पा 2 की रिलीज डेट एक दिन पहले रखी गई है जिससे थियेटर्स के अधिकतर स्क्रीन्स पर पुष्पा 2 की बुकिंग हो पाए और इसके बाद लोगों में इसका क्रेज पहले ही बढ़ जाए।
इस साल 5 दिसंबर 2024 को Pushpa 2:The Rule थियेटर्स में उतर कर एक नया रिकॉर्ड बना सकती है।क्योंकि Pushpa:The Rise ने वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी।वहीं खबरें हैं की इस बार पुष्पा 2 का बजट ही 500 करोड़ है।फिल्म को सुकुमार जी ने लिखा है और डायरेक्ट कर रहे हैं