आगे जानें – मिर्जापुर के मेकर्स अब मिर्जापुर के ऊपर एक कंपलीट फिल्म बनाने जा रहे हैं।इसका नाम Mirzapur- The Film है और फैंस इसे थिएटर के बड़े पर्दों पर एंजॉय कर सकेंगे।वहीं इसमें मुन्ना त्रिपाठी की भी वापसी कन्फर्म हो गई है।
भारतीय OTT की दुनिया में जब भी वेबसीरीज की बात आती है तो सबसे पहला नाम मिर्जापुर का आता है।इस वेब सीरीज का क्रेज लोगों में ऐसे देखने को मिलता है जैसे किसी इंटरनेशनल मूवी का।Mirzapur वेबसीरीज अपने धाकड़ कहानी और बाहुबलियों के भौकाल को दिखाती है।इस वेबसीरीज के डायलॉग और सींस को इतनी बारीकी और मायने देखकर लिखा गया है कि इससे नजर हटाना मुश्किल हो जाता है।
दूसरे सीजन में मुन्ना त्रिपाठी के गुड्डू पंडित द्वारा मारे जाने के बाद फैंस काफी नाखुश दिखे और उन्होंने मिर्जापुर 3 में मुन्ना भईया को काफी मिस किया। खबरें आईं की फैंस की डिमांड इतनी बढ़ रही है कि मेकर्स को वेबसरीज को आगे बढ़ाने के लिए मुन्ना त्रिपाठी को फिर से वेब सीरीज का हिस्सा बनाना पड़ेगा।
शायद इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए मेकर ने फैंस को एक और झटका दिया और मिर्जापुर के ऊपर बन रही मूवी का अनाउंसमेंट कर दिया। जी हां मिर्जापुर के मेकर अब मिर्जापुर के ऊपर एक कंपलीट फिल्म बनाने जा रहे हैं।इसका नाम Mirzapur- The Film है और फैंस इसे थिएटर के बड़े पर्दों पर एंजॉय कर सकेंगे।वहीं इसमें मुन्ना त्रिपाठी की भी वापसी कन्फर्म हो गई है।
Mirzapur-The Film के अनाउंसमेंट टीजर में कालीन भैया मुन्ना त्रिपाठी और गुड्डू पंडित जैसे कैरक्टर्स सामने आए हैं। जिसमें पंकज त्रिपाठी कालीन भईया यह कहते हुए दिख रहे हैं कि “गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं,सम्मान,पावर,कंट्रोल और इस बार आपको गद्दी से उतना पड़ेगा,इस बार भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी”।
गुड्डू पंडित टीजर में नजर आए और उन्होंने कहा कि “इस बार सारा खेल बदल कर रख दिए हैं,इस बार मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा”।
टीजर में मुन्ना त्रिपाठी भी नजर आए है और उन्होंने अपना लेजेंडरी डायलॉग मारकर कहा कि “हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम और हिंदी फिल्म थिएटर में ही देखी जाती है। हम बोले थे बे अमर हैं हम”।उनके साथ उनके साथी कंपाउंडर भी हाथ से अस्तुरा साफ करते नजर आए हैं।
मिर्जापुर के अबतक तीन सीजन आ चुके हैं।इसका पहला सीजन 2018 में रिलीज किया गया था,और वहीं दूसरा 2024 में।दूसरे सीजन के बाद मिर्जापुर के फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ा और इसका तीसरा सीजन 2024 में आया।
मिर्जापुर के कालीन भईया(पंकज त्रिपाठी) के सीरियस डायलॉग और ठोस कदम लोगों की धड़कने रोक देते हैं,तो वहीं उनके बेटे मुन्ना त्रिपाठी(दिव्येंदु) के ऊटपटांग कदम और रंगदारी नई मुसीबत खड़ी कर देती है।
फिल्म अनाउंसमेंट टीजर देखने के बाद फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं।और उन्हें मिर्ज़ापुर- द फिल्म का इंतजार काफी बेसब्री से है। फिल्म का टीजर एक्सेल मूवी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस बार मिर्ज़ापुर की सीरीज नहीं बल्कि पूरी फिल्म देखने को मिलेगी।और ये लोगों के सामने आएगी बाल्की लोगों को उठकर थिएटर में जरूर जाना पड़ेगा।
फिल्म को मिर्जापुर वेबसरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ही डायरेक्ट करेंगे,वहीं इस फिल्म की स्क्रिप्ट पुनीत कृष्णा ने लिखी है और यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।