दोस्तों Sex के दौरान यह बहुत जरूरी है कि दोनों पार्टनर Sex से जुड़ी जानकारी को ध्यान में रख कर सेक्सुअल एक्टिविटी करें। कई बार कुछ लापरवाहियों से बड़ी समस्या है झेलनी पढ़ सकती हैं।वहीं गलत तरीके से Sex करना असामयिक गर्भधारण और इन्फेक्शन का कारण बन सकता है।
संभोग के दौरान पार्टनर्स में एक दूसरे के साथ सेक्सुअल एक्टिविटी करने और अपना उत्साह जाहिर करने के लिए एक दूसरे के अंगों को चूमना सामान्य बात है। इसमें मेल और फीमेल पार्टनर्स एक दूसरे के निपल्स और जननांगों के साथ लिप्स को चूमना और उनके साथ खेलना पसंद करते हैं।
इसी के दौरान महिला और पुरुष के जननांगों से डिस्चार्ज लिक्विड निकलता है जिसे कभी कभी महिला और पुरुष एक दूसरे के डिस्चार्ज लिक्विड को मुंह में भर लेते है और निगल भी जाते है।
क्या डिस्चार्ज लिक्विड निगलना नुकसानदेह
सेक्स एक्टिविटीज के दौरान दोनों पार्टनर्स के द्वारा एक दूसरे के डिस्चार्ज लिक्विड उत्साह में निकल जाना एक सामान्यबात है। पुरुष की लिंग से निकला वीर्य महिला के द्वारा निगल जाने पर कोई परेशानी नहीं उत्पन्न करता है वही महिला की योनि से निकला डिस्चार्ज लिक्विड यदि मेल पार्टनर निगल जाता है तो इससे कोई समस्या नहीं होती।
क्या इसे निगलने गर्भ धारण हो सकता है?
कई सारे sex पार्टनर्स के मन में यह चिंता रहती है कि यदि एक दूसरे का वीर्य या डिस्चार्ज लिक्विड पेट में जाता है तो गर्भधारण हो सकता है या नहीं। इसका उत्तर है नहीं। दरअसल हमारे मुंह द्वार से ऐसी कोई भी नली नहीं होती है जिससे शुक्राणु महिला के गर्भाशय तक पहुंच सके।इसलिए Sex पार्टनर्स को बात से कोई चिंता नहीं होनी चाहिए।
कुछ स्थितियों में हो सकती है परेशानियां।
संभोग के दौरान पार्टनर्स के उत्तेजित होकर एक दूसरे की जननांगों को चूमने या चाटने की स्थितियों में डिस्चार्ज होता है, और ऐसे में यदि दोनों में से किसी एक पार्टनर को कोई यौन इंफेक्शन जैसी बीमारी हो जिसमें HIV,HSV या HPV शामिल है।ऐसे में ये इन्फेक्शन और वायरस दूसरे पार्टनर के शरीर में प्रवेश कर सकता है।इसीलिए SEX से पहले अपने पार्टनर्स के ब्लड टेस्ट और किसी भी वायरल इंफेक्शंस की जानकारी सुनिश्चित करके ही आगे बढ़े।
दोस्तों आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपने इस लेख को बड़ी धैर्य ध्यान से पढ़ा, इसके लिए आपका बहुत आभार नमस्कार।