आगे जानें -रामायण फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर फिल्म रामायण का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए रामायण फिल्म के दोनों पार्टों की रिलीज डेट भी लोगों के सामने रखी है
बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म रामायण को लेकर काफी चर्चाएं हैं, नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अपनी शूटिंग की खबरों से सभी भारतियों के मन में उत्साह भर रही है।लोग इस फिल्म को जल्द से जल्द देखने के लिए पागल हो रहे हैं और वही इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी किसी भी अपडेट को पाने के लिए बहुत एक्साइटेड रहते हैं।
फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल कर रहे हैं वहीं साउथ की एक्ट्रेस साईं पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में रावण का रोल कथित तौर पर रॉकिंग स्टार यश को मिला है।फिल्म रामायण के रिलीज डेट को लेकर काफी फैंस कन्फ्यूजन में थे लेकिन फिल्म के मेकर्स ने लोगों के एक्साइटमेंट को देख कर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।
रामायण फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर फिल्म रामायण का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए रामायण फिल्म के दोनों पार्टों की रिलीज डेट भी लोगों के सामने रखी है। जी हां रामायण फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा जिसका पहला भाग दिवाली 2026 को रिलीज किया जाएगा वहीं इस फिल्म का दूसरा पार्ट दिवाली 2027 को रिलीज किया जाएगा। यानी की 2026 और 2027 के दिवाली के दिन इस फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट रिलीज होगा।इस तरह से मेकर्स ने 2026 और 2027 की दिवाली अपनी फिल्म के नाम कर ली है।
रामायण के पहले पोस्टर में आसमान के बादलों को चीरता हुआ बाण ऊपर की ओर जाता दिखाई पड़ रहा है।नामित मल्होत्रा ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा कि –
‘एक दशक से भी अधिक समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की नेक खोज शुरू की थी, जिसने 5000 वर्षों से भी अधिक समय तक अरबों दिलों पर राज किया है और आज, मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूं क्योंकि हमारी टीम केवल एक ही उद्देश्य के साथ प्रयास कर रही हैं कि हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति – हमारे “रामायण” का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और दृश्य रूप से आश्चर्यजनक रूप से पेश करना। दुनिया भर के लोगों के लिए। हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने महानतम महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं…। भाग 1 दिवाली 2026 और भाग 2 दिवाली 2027 को रिलीज होगी। हमारे पूरे रामायण परिवार की ओर से नमस्कार।’
लोगों को इस फिल्म से बहुत आशा हैं और लोगों के मन में इस बात का डर भी है कि कहीं ये फिल्म ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष की तरह निराशा का कारण न बने।