भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 AD’ अब तक की सबसे हाई बजट फिल्म है। फिल्म थिएटर में 27 जून को रिलीज हुई है और अभी फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 4 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने अपनी कमाई का 400 करोड़ का अकड़ा पर कर लिया है। फिल्म लगातार हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। और थिएटर में लोगों का क्रेज और सेटिस्फेक्शन देखकर फिल्म की कमाई का अनुमान 1200 करोड़ लगाया जा रहा है।
हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है और 1500 करोड़ के पर भी जा सकता है क्योंकि फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है।
फिल्म की धांसू कहानी
भारतीय सिनेमा में पहली बार ऐसी कोई फिल्म बनी है जिसमें हिंदू धर्म से प्रेरणा लेकर भविष्य और पौराणिक कालों का इतना अच्छा कोलाब्रेक्शन पर्दे पर उतारा गया है।
कल्कि 2898 AD कलयुग के अंत में बुराई के राक्षस कली का वध के लिए जन्म लेने वाले भगवान विष्णु के 10वें और आखिरी अवतार भगवान कल्कि की कहानी है। वहीं भगवान का साथ देने के लिए अश्वथामा(अमिताभ बच्चन) भी साथ होंगे। साउथ के डायरेक्टर नाग अश्विन KALKI की नाम से एक सिनेमैटिक यूनिवर्स बना रहे हैं जिसमें और भी फिल्में आएंगी।
कल्की का दूसरा पार्ट कब आएगा?
फिल्म की जबरदस्त कमाई तो अब हो रही है पर फिल्म के मेकर्स इस फिल्म की कामयाबी को लेकर इतने कॉन्फिडेंट थे कि उन्होंने कल्कि के पार्ट 2 की शूटिंग बहुत पहले ही शुरू कर दी थी।
फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान कहां की कल्कि सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि पार्ट 2 में फिल्म का आधे से ज्यादा भाग शूट हो चुका है। उन्होंने कहा की फिल्म के 60% भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है और शूटिंग पूरी होने के बाद उस पर VFX का काम शुरू होगा। वही एक इंटरव्यू के दौरान कमल हसन जो की फिल्म में सुप्रीम यासकीन का रोल कर रहें हैं उन्होंने कहा की मुझे फिल्म में दूसरे पार्ट के लिए साइन किया गया था और मैं जल्द ही सामने आऊंगा।
एक अनुमानित समय की बात करें तो अभी फिल्म की 40% शूटिंग बाकी है। इसके बाद फिर फिल्म में वीएफएक्स का काम शुरू होगा ।इस सब में कम से कम 15 से 16 महीने लग जाएंगे। फिल्म के अनुमानित रिलीजमेंट डेट की बात करें तो यह फिल्म 2026 के शुरुआती महीने में थिएटर में उतर सकती है।