बॉलीवुड में अपना सिक्का चलाने वाले हम सबके भाई जान सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर काफी चर्चा में हैं। साजिद नडियावाला के साथ मिलकर एक बार फिर से धमाकेदार प्रोजेक्ट पर सल्लू भाई काम कर रहे हैं। ईद 2024 के मौके पर इस बार सलमान की कोई फिल्म तो रिलीज नहीं हुई, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को खुश करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने ईद के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का पोस्टर रिलीज करते हुए हर किसी को उत्साहित कर दिया सलमान खान की यह फिल्म ईद के मौके पर 2025 में रिलीज होगी, जिसके लिए सलमान खान सेट पर अपना पसीना बाहर रहे हैं।
इस सबके अलावा इस दिवाली के मौके पर सिंघम 3 के मेकर्स ट्रेलर को रिलीज करने के बाद काफी चर्चा में है सिंघम 3 का ट्रेलर लगभग 5 मिनट का है जिसे देखकर सभी फैंस पागल हो चुके हैं और वह फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। ट्रेलर में कई एक्टर्स का कैमियो दिखाया गया है,जिसमें अजय देवगन के अलावा रणबीर कपूर ,अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स फिल्में होंगे।
कई लोगों का कई लोगों का कहना यह भी है की फिल्म के ट्रेलर में ही सब कुछ दिखा दिया फिल्म के लिए कुछ बाकी नहीं रखा, ट्रेलर में सारे एक्टर्स का कैमियो दिखाना बेवकूफी सा है। लेकिन एक खबर सोशल मीडिया पर और वायरल हो रही है इसका मुख्य विषय हमारे सल्लू भाई है l।खबरों के अनुसार फिल्म में 5 से 10 मिनट का कैमियो सलमान कर सकते हैं, जिसको ट्रेलर में नहीं दिखाया गया। फिल्म में सलमान चुलबुल पांडे की कैरेक्टर में नजर आ सकते हैं जिसमें वह सिंघम का साथ देंगे।
किक 2 में नजर आएंगे सलमान
2014 में आई सलमान खान की blockbuster फिल्म किक ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा थे। फिल्म ने 150 करोड़ की बजट में वर्ल्डवाइड 402 करोड़ के कमाई की थी।
शायद इसी इतिहास को एक बार फिर से दोहराने साजिद नदिया वाला और सलमान खान साथ आ रहे हैं। हाल ही में साजिद नदिया वाला ने किक 2 का अनाउंसमेंट किया है। हालांकि सलमान खान के अलावा अन्य कैरक्टर्स के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है मगर यह बात तो पक्की हो गई है किक 2 बनने जा रही है। खबरें है कि सलमान अपनी फिल्म सिकंदर की सूटिंग पूरी होने के बाद किक 2 की शूटिंग पर काम करेंगे,और फिल्म 2027 में रिलीज की जा सकती है।