दोस्तों साउथ की मूवियां तो ऐसे ही पूरे भारत में छाई हुई हैं। और बॉलीवुड के दर्शक अब तो साउथ की फिल्मों की बड़ी तारीफ किया करते हैं। साउथ की फिल्मों का डंका सभी फैंस के दिल में बजता है। और साउथ के एक्टर्स की नई नई अपकमिंग फिल्मों को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है।
बॉलीवुड में 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म वार ने सभी फैंस का दिल जीत लिया था।ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की दमदार एक्शन और डांस की जोड़ी ने खूब धूम मचाए। इस मूवी के VFX और ग्राफिक्स और एक्शन सींस ने फिल्म को हिट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अब वार के सीक्वल वार -2 की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है। और हाल ही में खबरें आई है जिसमें यह पता चला है कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर मुंबई शूटिंग के लिए पहुंच चुके हैं। आपको बता दें की इस मूवी में जूनियर एनटीआर की रोल का अनाउंसमेंट काफी पहले ही हो चुका था। खबरों के अनुसार जूनियर एनटीआर वार – 2 में विलेन के खतरनाक लुक में सामने आएंगे और इसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे।
दोस्तों वार में ऋतिक रोशन के लुक और उनकी एक्शन सींस ने थियेटर्स में मानो धूल ही उड़ा दी हो।और अब वार 2 में इनका जलवा देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं
दोस्तों वार- 2 मूवी का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं जो कि “ये जवानी है दीवानी” और “ब्रह्मास्त्र”जैसी हिट मूवी देने के लिए जाने जाते हैं। यशराज स्टूडियो की स्पाई यूनिवर्स में वार, पठान, टाइगर 3,फाइटर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं।
स्पाई यूनिवर्स की पठान मूवी में सलमान खान नजर आए थे। और खबरें हैं कि वार – 2 में इन मूवीयों का कनेक्शन भी दिखाया जाएगा।खबरों के अनुसार इसकी शूटिंग जापान में होनी थी जिसमें 300 साल पुराने मठ के सींस को शूट करना था, पर वार 2 के मेकर्स ने यह तय किया कि हम मुंबई में ही जापान का सेट बनाएंगे और शूटिंग यहीं कर लेंगे।
इस मूवी में ऋतिक रोशन,कियारा आडवाणी,और जूनियर एनटीआर लीड रोल्स में देखने को मिलेंगे। जूनियर एनटीआर साउथ की फिल्मों में अपने एक्शंस और एक्टिंग के बलबूते पर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना ही देते हैं।वहीं अब यह बॉलीवुड की मूवी में भी एंट्री ले चुके हैं,जिसमें ये बवाल मचाने वाले हैं। पिछली मूवी वार की तरह ऋतिक रोशन को एक नई मिशन पर भेजा जा सकता हैं जिसमे वे रॉ एजेंट हैं।
देश भक्ति के ऊपर बनी इस फिल्म को अगली साल रिलीज किया जाएगा।इस मूवी को अगले साल यानी की 2025 में 14 अगस्त के दिन रिलीज किया जाएगा।