पुरषों का सीमन से चेहरे पर मसाज करने से चेहरा ग्लोइंग हो सकता है?

दोस्तों सुंदरता किसको नहीं पसंद? इस जेनरेशन का हर व्यक्ति अपनी लुक और अपनी रंग को लेकर काफी कॉन्शियस रहता है। बेहतर और सुंदर दिखने के लिए लोग अपने शरीर और फेस पर क्या कुछ नहीं करवाते। अपने लुक को इंप्रूव करने के लिए कई सारे लोग सर्जरी, फिलर्स और तरह-तरह के कॉस्मेटिक थेरेपी लेते हैं।

इसी बीच एक बात उभर कर सामने आई है जिसमें ऐसा बताया जा रहा है कि त्वचा पर पुरषों का वीर्य लगाने से त्वचा को कई फायदे हो सकते हैं।

अमेरिका में रहने वाली एक महिला जिनका नाम Kelly Zolanski  है। इनका कहना है कि चेहरे पर पुरुषों पर स्पर्म यानी सीमन की मसाज से त्वचा ग्लोइंग और मुलायम होती है। 

उनके अनुसार पुरुषों के सीमन में कई सारे ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा को निखारने और स्किन के टोन को बेहतर बनाने में काफी मदद करते हैं। Kelly Zolanski एक ग्रूमिंग एक्सपर्ट और ब्लॉगर हैं। 

Kelly Zolanski अकेली महिला नहीं है। इसके अलावा कैरोलीन लोप्स नाम की एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर  ने इस बात पर जोर देते हुए कहा की मैं किसी अन्य कॉस्मेटिक या फिर केमिकल बेस्ड फेस पैक को यूज नहीं करती इसकी बजाय में स्पर्म से अपने फेस पर मसाज करती हूं। कैरोलीन लोप्स मैं कहां की इससे त्वचा में ग्लो आता है और मेरी त्वचा पहले से काफी मुलायम हो चुकी है। 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

वीर्य को फेस पर लगाने से होने वाले तरह-तरह के फायदे के बारे में एक्सपट्र्स कोई खास टिप्पणियां नहीं देते। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी तक ऐसी कोई भी रिपोर्ट्स या फिर शोधों से यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि स्पर्म को त्वचा पर लगाने से बेनिफिट्स होते हैं। यह पूरी तरीके से लोगों पर निर्भर करता है कि उन्हें स्पर्म के मसाज से कोई सकारात्मक फर्क देखने को मिला हो।

स्पर्म में कौन से तत्व होते हैं?

मानव शरीर से निकले सीमन में बेशक रूप से कई सारे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जिसमे म्यूकस के साथ ,मैग्नीशियम,जिंक,साइट्रिक, VitaminC,लैक्टिक एसिड,प्रोटीन जैसे अन्य तत्व मौजूद होते हैं। यह तत्व शुक्राणुओं को पोषण देने और शुक्राणु को एग तक पहुंच कर उन्हे फ्यूज करने हेतु उर्जा देने में सहायक होते हैं।

दोस्तों जैसा कि आप ने जाना कि इसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है कि स्पर्म को त्वचा पर लगाने से कोई फर्क देखने को मिल सकता है ।बल्कि इसके नुकसान जैसे एलर्जी और HIV जैसे यौन संक्रमण के चांस बढ़ जाते है और अन्य समस्या जरूर हो सकती है।

आशा आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और आप सोशल मीडिया पर कई सारे इनफ्लुएंसरों द्वारा बताई गई गलत जानकारी से दूर रहेंगे। अपने इस लेख को बड़े धैर्य ध्यान से पढ़ा आपका बहुत-बहुत आभार।नमस्कार!

13460cookie-checkपुरषों का सीमन से चेहरे पर मसाज करने से चेहरा ग्लोइंग हो सकता है?