सीजन 3 का ट्रेलर हो रहा है रिलीज 20 जुलाई को देख पाएंगे।

मिर्जापुर के सीजन 3 को लेकर सभी फैंस काफी एक्साइटेड हैं।क्योंकि इस सीजन में काफी कुछ नया खुलने वाला है और मिर्जापुर की गद्दी के लिए लड़ाई देखने को मिलेगी।

हाल ही में आए मिर्जापुर 3 के टीजर में दिखाया गया की मिर्जापुर एक जंगल की तरह है और सभी लोग अलग अलग जानवर जैसे हैं।इस जंगल में हर कोई राजा बनने के लिए दौड़ में है

टीजर में कालीन भईया के पिताजी सत्यानंद त्रिपाठी की आवाज में नरेशन दिया गया है। जिसमें कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी को घायल शेर तो वहीं गुड्डू भैया को बब्बर शेर बताया गया है।टीजर में आगे माधुरी भाभी को चालाक लोमड़ी तो वही मीना भाभी को बेरहम शेरनी बताया गया है।

टीज़र के आने के बाद मिर्जापुर के सभी फैंस के दिल में आशा की किरणें जाग गई और टीजर में मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट यानी 6 जुलाई को रिवेल किया गया जिसके बाद से मिर्जापुर सीरीज के सभी फैंस के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ी हो। 

और आज के दिन यानी की 18 जून को मिर्जापुर सीजन 3 के ट्रेलर को रिलीज करने के पहले ट्रेलर की रिलीज डेट सामने लाई गई है। जिसके अनुसार मिर्जापुर 3 का ट्रेलर 20 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। 

टीजर में तो बहुत कम देखने को मिला हो मगर उम्मीद है कि ट्रेलर से काफी कुछ समझने का मौका मिलेगा क्योंकि ट्रेलर से सीजन थ्री का एक्सप्लेनेशन मिल सकता है।

मिर्जापुर के लास्ट सीजन यानी कि मिर्जापुर सीजन 2 को आए हुए लगभग 4 साल होने को है और तब से मिर्जापुर का सीजन 3 देखने के लिए सभी फैंस बहुत शिद्दत से इसका इंतजार कर रहे थे।

21670cookie-checkसीजन 3 का ट्रेलर हो रहा है रिलीज 20 जुलाई को देख पाएंगे।