HIV से जूझ रहा त्रिपुरा,लोगों की ये गलती बनी बड़ी वजह

भारत के राज्य त्रिपुरा में एचआईवी से संबंधित एक मामला निकलकर सामने आया है जिसमें 800 से भी ज्यादा लोग एचआईवी से संक्रमित हो चुके हैं। भारत की जनसंख्या के लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या उभर कर सामने आई है क्योंकि HIV के गंभीर संक्रमण से 47 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

HIV के बारे में जानें 

HIV

एचआईवी (Human immunodeficiency virus)एक वायरस है।जिससे AIDS नामक स्थिति शरीर में उत्पन्न हो जाती है।Acquired immune deficiency syndrome(AIDS). यह स्थिति तब हो जाती है जब HIV वायरस हमारे शरीर के प्रतिरक्षक तंत्र के T- Cells की संख्या को खत्म कर देता है। ऐसे में एचआईवी वायरस हमारे शरीर की इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। और इसके कारण हमारा शरीर उस स्थिति में आ जाता है जब शरीर किसी भी बीमारी से लड़ने में असक्षम हो जाता है। और छोटी से छोटी बीमारियां भी शरीर पर हावी हो जाती है।इसी स्तिथि को Acquired immune deficiency syndrome(AIDS) कहते हैं।ऐसे में शरीर में कई सारी बीमारियां घर कर लेती है।

800 से ज्यादा छात्र संक्रमित 47 की मौत

त्रिपुरा से आए आंकड़ों के अनुसार 800 से भी अधिक संख्या में लोग एचआईवी वायरस से संक्रमित हुए हैं और यह सभी पढ़ाई करने वाले छात्र हैं। कुछ लोगों पर एचआईवी वायरस का संक्रमण गंभीर रूप से हावी होने से 47 लोगों की मौत हो चुकी है। खबरें है कि त्रिपुरा से कई सारे संक्रमित छात्र अलग-अलग राज्यों और देशों के विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए गए हैं।TSACS(Tripura State AIDS Control Society) की नजर में ये तब सामने आया जब उन्होंने ढाई सौ से भी अधिक कॉलेज और विद्यालयों में एचआईवी की जांच की। जिसमें एका एक HIV संक्रमित लोगों के आंकड़े सामने आए।Tripura State AIDS Control Society के अनुसार रोजाना त्रिपुरा में 6 से 7 नए संक्रमित लोगों की जानकारी मिल रही है।

नसीले इंजेक्शन और ड्रग्स बने मुख्य कारण

Tripura State AIDS Control Society के सर्वे के अंतर्गत यह देखा गया कि त्रिपुरा के अलग-अलग कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्र इंजेक्शन से नशीली दवाओं और ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक ही इंजेक्शन से कई सारे लोग ड्रग्स और नशीली दवाएं अपनी नसों में इंजेक्ट करते हैं।तब ऐसे में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर इंजेक्शन से अन्य लोगों में एचआईवी वायरस प्रवेश करता है। यदि किसी HIV संक्रमित व्यक्ति के शरीर में इंजेक्शन लगाकर इस इंजेक्शन को कोई दूसरा व्यक्ति यूज करता है, तब ऐसे में उसके भी शरीर में वायरस प्रवेश कर जाता है और संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

इन कारणों से भी फैलता है HIV[AIDS]

एचआईवी वायरस कई और कारणों से भी एक दूसरे तक जा सकता है। जिसमें असुरक्षित यौन संबंध,ओरल सेक्स, ऐनल सेक्स जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा एक ही ब्लेड या रेजर से शेव करना भी एक दूसरे में HIV का स्थानांतरण करता है।प्रेगनेसी के दौरान बच्चे में एचआईवी वायरस का आना संभव है। इसके अलावा ब्रेस्ट फीडिंग से भी बच्चों में एचआईवी वायरस फैल सकता है।यदि किसी स्थिति में किसी संक्रमित व्यक्ति का ब्लड किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवाह कर गया तो AIDS हो सकता है।

24530cookie-checkHIV से जूझ रहा त्रिपुरा,लोगों की ये गलती बनी बड़ी वजह