कैंसर की बात आती है तो एक बार मन कांप उठता है। महिलाओं में होने वाला स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर माना जाता है। महिलाओं के स्तन में होने वाला कैंसर यदि शुरुआती स्टेजों में मालूम हो जाए तब इसका उपचार संभव हो सकता है। पर यदि इसकी खबर देर से हो तब ऐसी स्थिति में यह जानलेवा है।
स्तन कैंसर के मुख्य कारणों की बात करें तो 45 से अधिक उम्र होना,बेबी को बहुत कम दूध पिलाना,परिवार में किसी सदस्य को स्तन कैंसर होना, अल्कोहल का अधिक सेवन और धूम्रपान करना जैसे अन्य कारण शामिल हैं।स्तन कैंसर वह स्थित है जब स्तन में मौजूद कोशिकाएं उत्परिवर्ति होकर कैंसरयुक्त किशिकाएं बन जाती हैं।इसके पश्चात विभाजित होकर कैंसर कोशिकाओं की संख्या बढ़ती है और एक ट्यूमर तैयार करती हैं।
दोस्तों आज के इस लेख में हम फटाफट से 8 ऐसे लक्षण जानेंगे जो स्तन कैंसर की स्थिति में देखने को मिलते हैं।
1.स्तन के आकार में बदलाव
दोस्तों स्तन के आकार में बदलाव कैंसर के लक्षण है। यदि एक स्तन समान आकार में है वही दूसरा स्तन टेढ़ा-मेढ़ा या फिर सामान्य आकार में ना दिखें तब यह स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
2.निपल्स का अंदर दबना
स्तनों में निपल्स का अपने स्थान से अंदर की ओर धसना भी स्तन कैंसर से युक्त ट्यूमर के वृद्धि का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
3. स्तन संतरे के छिलके की तरह होना
यदि आप यह नोटिस करते हैं कि आपके स्तन को देखने पर यह संतरे के छिलके के समान छिद्रयुक्त दिख रहा हो तब ऐसे में चिकित्सक से मिलने की जरूरत है। क्योंकि यह स्तन कैंसर हो सकता है।
4. स्तन में कहीं पर ट्यूमर का उभार
स्तन के किसी स्थान पर उभार जैसी संरचना बनाना स्तन में कैंसर के ट्यूमर को दर्शाता है। इसीलिए समय रहते इसकी जांच करवाएं।
5. स्तनों में सूजन का रहना
यदि आपके स्तनों में दिनभर सूजन बनी रहती है और स्तन सुन्न पड़ा रहता है तो ये स्तन कैंसर का लक्षण है।इसके लिए जल्द इसकी जांच करवाएं।
6. निप्पल के आसपास पपड़ी बनाना
स्तनों के आसपास चमड़ी के पपड़ी बनकर निकलने और रुखा रुखा सा होना, स्तन में कैंसर के पनंपने की ओर इशारा करता है इसकी तुरंत जांच जरूरी है।
7. निप्पल से तरल निकालना
स्तन के निप्पल से चिपचिपे तरल का स्राव होना या फिर चिपचिपे रक्त का निकालना स्तन में कैंसर युक्त कोशिकाओं में बन रहे गंदे खून की ओर इशारा करता है।
8. स्तन और निप्पल के रंग में बदलाव
स्तन और निप्पल के रंग में बदलाव होना और रंग का गहरा होने जैसी स्थिति यदि आप नोटिस करें तब ऐसे में डॉक्टर को जरूर दिखाएं, क्योंकि स्तन कैंसर में ये आम बात है।
दोस्तों आज हमने फटाफट से जाना की स्तन कैंसर के ऐसे कौन से लक्षण है जिनके माध्यम से हम स्तन कैंसर को पहचान सकते हैं और समय रहते डॉक्टर से मिलकर इसका उपचार कर सकते हैं। आशा है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी आपने इस लेख को बड़ी धैर्य और ध्यान से पढ़ा आपका बहुत-बहुत आभार नमस्कार।