बालों में रूसी की समस्या अवसतन हर 4 आदमी में से 1 को होती ही है। बालों में रूसी होना हमें इरिटेट भी करता है।बालो में डैंड्रफ होने के कारण ये इधर उधर झड़ते रहते हैं जिससे और भी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं जैसे चेहरे,माथे पर और कंधे पर पिंपल,बालो में खुजली,बालो में फंगल इंफेक्शन।
अगर डैंड्रफ साफ ना किया जाए तो ये खुजली करते समय या बालों में हाथ फेरते समय नाखूनों में चिपक कर नाखूनों और शरीर के अन्य भागों में फंगल इंफेक्शन का कारण बनते है।
आज हम जिस विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं वो कई लोगो के सवालों में से कॉमन प्रश्न है की क्या नींबू बालो से रूसी खत्म कर देता है?
देखिए इसमें कोई संदेह नहीं की नींबू बालो के लिए लाभकारी हैं।इसमें कई ऐसे प्राकृतिक गुण उपस्थित होते है जो बालों की समस्यों को खत्म करते है और उन्हें स्वस्थ और खूबसूरत बनाते हैं।नींबू में एंटी इंफ्लामेंट्री,एंटी फंगल, एंटी बैक्टिरियल,गुण होते है जो त्वचा(स्कैल्प) पर फंगल और बैक्टिरियल इंफेक्शन को खत्म करती हैं।इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड स्कैल्प से पपड़ी उजड़ने की प्रक्रिया को खत्म करता है। नींबू में बालों में लाइटनिंग लाने के लिए भी जाना जाता।
इन्ही हर्बल गुणों के कारण नींबू का यूज बालो से डैंड्रफ भगाने के लिए किया जाता है।साथ ही ये बालों को शाइनी और आकर्षक बनाता है।
इसमें मौजूद प्रचुर मात्रा में विटामिन C बालों के लिए बहुत लाभ दायक है जो की इसके पोषण और ग्रोथ में अहम भूमिका निभाता है।
कैसे करें यूज
बालो में नींबू का इस्तमाल डायरेक्ट नही करना चाहिए।नींबू के एसिड के सीधे संपर्क में आने से स्कैल्प पर जलन या इरीटेशन हो सकता है।इसी लिए बराबर मात्रा में नींबू का रस और कोकोनट ऑयल लें और अच्छे से मिक्स करें।इसे अपने बालों के स्कैल्प पर लगाएं और बालो की जड़ों में 5 मिनट के लिए मसाज करें।
ग्लिसरीन के साथ
नींबू को बालों में लगाने के लिए आप glycerine का भी यूज कर सकते हैं।इसके लिए आपको नींबू के रस में ग्लिसरीन की थोड़ी सी मात्रा डालनी है ,और इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है।इसे अपने स्कैल्प पर अच्छे से मालिश करना है करीब 2 से 3 मिनट के मालिश के बाद इसे ऐसे ही छोड़ दे,और आधे घंटे बाद बालों को धो लें। ग्लिसरीन स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है और nourish करता है।ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से रूसियों से जल्द छुटकारा मिल जाता है।
इस प्रकार के नींबू के इस्तमाल बालो में करने से आप डैंड्रफ से छुटकारा पाएंगे और बालो में साइन देख पायेंगे।
आइए जान लेते हैं किन किन कारणों से बालों में डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- बालों की जड़ों में पोषण ना मिल पाना
- त्वचा पर पीएच स्तर बिगड़ना
- शरीर में नमी और पानी की कमी होना
- स्कैल्प पर फंगल या बैक्टिरियल इंफेक्शन
- स्कैल्प का ड्राय होना
दोस्तों आज हमने आप के समक्ष विषय रखा बालो से डैंड्रफ हटाने में नींबू कैसे कारगर है।
आशा करता हु के आप को काफी कुछ सीखने और जानने को मिला होगा।
मिलेंगे फिर किसी ऐसी ही उपयोगी और अच्छी जानकारी के साथ तब तक लिए विदा लेते हैं।
अपने इस जानकारी को बड़े ध्यान से सुना और पढ़ा इसके लिए आपका बहुत आभार।नमस्कार!