लौट आई मंजुलिका,भूल भुलैया 3 में होंगी विद्या बालन और माधुरी।

बॉलीवुड जगत में कई सारी ऐसी मूवियां बनी जिन्हें देखने के बाद लोगों में इस फिल्म के अगले सीक्वल को देखने के लिए काफी सारा उत्साह देखने को मिला। और जब ये मूवी अपना सीक्वल लेकर आई तो इन्हें फ्रेंचाइजी के रूप में देखा जाने लगा। उदाहरण के लिए आपको धूम फिल्म को समझना होगा 2002 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म धूम ने थिएटरों में धूम मचा दी।और इसी के बाद फिल्म धूम 2 में रितिक रोशन के सींस को देखकर लोग खूब खुश हुए और फिर यह फ्रेंचाइजी धूम 3 लेकर आती है। जिसने तो बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और अब धूम 4 की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैऔर लोग धूम 4 के इंतजार में काफी सारा एक्साइटमेंट अपने अंदर भरे हुए हैं।

दूसरी फिल्मों के बारे में क्या ही बात करना आज की इस चर्चा में बात करने वाले हैं 2007 में आई अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया के बारे में।यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अक्षय कुमार के कॉमेडी और ड्रामा सींस ने लोगों के दिल जीते थे।अक्षय के अलावा इस फिल्म में विद्या बालन,राजपाल यादव भी थे।

भूल भुलैया 2 की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ते हुए मेकर्स ने भूल भुलैया 2 थिएटर में उतारी जिसमें कार्तिक आर्यन को लीड रोल मिला। इस बात में कोई संदेह नहीं की कार्तिक आर्यन के एक्टिंग और कॉमेडी सींस ने लोगों के दिल में घर कर लिया। फिल्मी ने 78 करोड़ की बजट में वर्ल्ड वाइड 266 करोड़ का कलेक्शन किया,जिसके बाद ये फिल्म सुपर डुपर हिट बन गई।

अब इस फिल्म का सीक्वल भूल भुलैया 3 थिएटर में आने के लिए तैयार है। फिल्म का टीजर आज यानी 27 सितंबर 2024 को रिलीज किया गया है और इसी साल दिवाली के मौके पर फिल्म का क्लैश सिंघम 3 के साथ होने वाला है। फिल्म में विद्या बालन एक बार फिर से देखने को मिलेंगी वहीं कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे।

खबरों के अनुसार फिल्म में माधुरी दीक्षित का कैमियो देखने को मिलेगा।हालांकि टीजर में माधुरी दीक्षित की झलक अभी तक नहीं दिखी है।इसके अलावा तृप्ति दिमरी भी फिल्म का हिस्सा होंगी।मेकर्स की बात करें तो फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहें है वहीं इसका लेखन अनीस बज्मी और अक्स कौशिक ने किया है।

फिल्म का अनाउंसमेंट मार्च 2023 में ही हो चुका था और कुछ ही दिन पहले इसका पोस्टर सामने आया था और अब मेकर्स ने फिल्म के टीजर रिलीज कर दिया है।फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज होगी।

36490cookie-checkलौट आई मंजुलिका,भूल भुलैया 3 में होंगी विद्या बालन और माधुरी।