बालों को दें वॉल्यूम बिना wax लगाए।No side-effects

जब भी एक अच्छे लुक्स और अच्छे अपिरियंस की बात आती है तो उसमे हमारे बालों का महत्वपूर्ण रोल होता है।ऐसे में बाल को अच्छे से सेट करना जरूरी होता है।अगर बालों में अच्छे वॉल्यूम न हो तो इन्हे सेट करने में परेशान होना पड़ता है,और बाल नीचे गिरे और बिखरे से लगते हैं।पर हम तो आज हाजिर ही इस लिए हुए है की आपको ऐसे टिप्स बता सकें जिनसे आप के बाल अच्छे वॉल्यूम पा सकते हैं और आपके लुक्स को पहले से काफी बेहतर बना सकते हैं।तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते हैं इन टिप्स को।

बालों में लगाएं Onion oil

बालों में ऑनियन ऑयल लगने से आप ये नोटिस करेंगे की कुछ ही दिनों में आपके बाल पहले के ज्यादा वॉल्यूम लेने लगेंगे।इसके अलावा ऑनियन तो सम्भी जाते।है की बालों के लिए कितना लाभकारी है,ये बालो को जड़ से मजबूती देने के साथ साथ इनकी ड्रायनेस और दूर करता है और इन्हें स्मूथ और शाइनी बनाता है।आप ऑनियन के रस को कोकोनट ऑयल में मिला कर यूज कर सकते हैं ये और भी बेहतर है,हफ्ते भर में शैंपो भी यूज कर सकते ये ये बालों को फ्रीज होने से ठीक करता है।

बालो को इस तरीके से करे कंघा

ये टिप छोटी सी है पर आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है।जब भी आप अपने बाल स्टाइल करें उससे पांच मिनट पहले अपने बालों को अपोजिट साइड में कंघी करें और छोड़ दें।इससे आपके बालों को अच्छा वॉल्यूम मिलेगा।दोस्तों आज के इस लेख में बस इतना ही हाजिर होंगे ऐसी ही किसी उपयोगी जानकारी के साथ जो आपके लाइफस्टाइल को बेहतर बनाएगी।

आपने इस लेख को बड़े ध्यान और धैर्य से पढ़ा इसके लिए आपका आभार।नमस्कार!

4260cookie-checkबालों को दें वॉल्यूम बिना wax लगाए।No side-effects