दोस्तों हमारे किचन में ऐसी कई चीज़े होती है जिनसे हम अपनी सौन्दर्य को बढ़ा सकते है और बिना किसी केमिकल युक्त प्रोडक्ट का यूज किए अपनी किचन की सामग्रियों से अपने लुक और हेल्थ को बेहतर बना सकते है जरूरत है तो बस सही जानकारियों की।
जैसे कि सभी घरों में आसानी से मिलने वाला आलू अपने अन्दर ऐसे गुणों को समाहित किए हुए है जिससे आप अपने चेहरे की स्किन कई समस्याएं कुछ ही दिनों में खत्म कर सकते है। नमस्कार मित्रों मै हूं नेहा और आज फिर हाजिर हुई हूं आप के लिए ऐसी जानकारी लेकर जो आप के बहुत काम आने वाली है।तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते है कि आलू से कौन कौन से समस्याएं दूर की जा सकती हैं।
चेहरे की डेड स्किन लेयर को हटाता है।
आलू में ऐसे गुण होते हैं जो आपके की काली परत को हटा कर आपके चेहरे की टोन को ब्राइट करते हैं जिससे आप अपने चेहरे पर निखार देख पाते हैं।अपने चेहरे से डेड स्किन हटाने के लिए कच्चे आलू को छील कर इसका पेस्ट बना लें और इस अपने चेहरे पर लगाएं।15 मिनट बाद इसे साफ पानी से चेहरे पा रगड़ते हुए धो लें।जल्दी रिजल्ट के लिए आप पेस्ट में कच्चा दूध भी डाल सकते हैं।
सन डैमेज(sun damage) और सन बर्न(sun burn) को ठीक करता है।
गर्मियों में बाहर बिना किसी प्रोटेक्शन के बाहर निकलने से सन बर्न और सन डैमेज जैसी समस्याएं हो जाती हैं और त्वचा झुलश जाती है।
आलू में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे गुण होते है जो ऐसी समस्याओं को दूर रखते हैं।इसे ठीक करने के लिए कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसका जूस किसी कटोरी में निकाल लें।चेहरे को साफ करें और आलू के रस को कॉटन बॉल की सहायता से चेहरे पर अप्लाई करें। और 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।हफ्ते भर के अंदर ही आप बेहतर रिजल्ट देख पाएंगे। सन बर्न से बचने के लिए बाहर निकाने के 20 मिनट पहले सनस्क्रीन का प्रयोग कीजिए।
पिग्मेंटेशन को करता है दूर।
चेहरे के दाग और धब्बों को दूर करने के लिए आलू में Azelaic acid होता है जो चेहरे की टोनिंग इम्प्रूव करने के साथ साथ डार्क स्पॉट, और हाइपर पिग्मेंटेशन को ठीक करता है।इसके लिए आप कटे हुए आलू का आधा भाग अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए रब करें।
स्कार(scars) को करता है दूर
आलू में ज़िंक प्रचुर मात्रा में उपस्थित होता है जो स्कार्स को हील करने तथा त्वचा को स्मूथ नेस प्रदान करने में बहुत मदद करता है।इसके लिए आप आलू के पेस्ट को अपने हफ्ते में 3 बार चेहरे पर लगाएं।
फाइन लाइन(Fine lines) ,रिंकल्स, बलेमिश्स(Blemishes) को दूर करता है
आलू में विटामिन सी के साथ साथ एंटी एजिंग गुण होते है जो महंगी कॉस्मेटिक क्रीमों में मवजूद होती है।आलू के पेस्ट या रस के उपयोग से आप स्किन को टाईट,स्ट्रेच लाइन और रिंकल्स जैसी समस्याओं को दूर कर सकते है।इसके उपयोग से 1 से डेढ़ महीने में बेहतर रिजल्ट देख पाएंगे।
Laysine से भरपूर होता है आलू
Laysine प्रोटीन हमारी टिसू ,डैमेज स्किन को रिपेयर और बिल्ड करने में सहायक होता है।
आशा करती हूं मित्रों की ये जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी और आएगी भी क्यूं नहीं क्यों की हमारे घर में आसानी से मिल जाने वाली चीज़ों में ही कई ऐसी लाभकारी गुण होते है जो बड़ी बड़ी कॉस्मेटिक कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में होने का दावा करती हैं।
उम्मीद करती हूं कि आप इस नुस्खे को जरूर ट्राय करेंगे।मिलेंगे फिर किसी ऐसी ही जानकारी के साथ तब तक के लिए आज्ञा दीजिए।नमस्कार!