दोस्तों सर्दी का मौसम आ चुका है और हममें से हर कोई अपने शरीर को ढकने के उपाय करने लगा है।सर्दी में शरीर को ढकने का जिक्र हो तो हर कोई ये चाहता है की जिस भी पहनावे से हम अपने शरीर को ढके वो पहनावा हमे सर्दी से बचाने के साथ साथ हमें एक अच्छा लुक और अच्छा इंप्रेशन जमाने में पूरी मदद करे।
दोस्तों बाजार में कई सारे सर्दी के पहनावे उपलब्ध हैं जिनमे से आज हम मुख्य रूप से चर्चा करेंगे जैकेट्स के ऊपर जिनसे न सिर्फ हम अपने शरीर को ठंड से प्रोटेक्ट कर पाएंगे बल्कि अपने आप को एक अच्छा अपीरियंस और बेहतर लुक दे सकते हैं।
नमस्कार सभी को,मैं हूं शिवाय और हम आपको ठंड के मौसम में पहने जाने वाली कुछ ऐसी जैकेट्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं,जो न सिर्फ दिखने में अच्छी हैं बल्कि पहनने में अरमदेय हैं और इन्हें हर कोई खरीद सकता है और ये हर किसी के बजट में आ सकती है।
दोस्तों आइए आपको बताते है कुछ ऐसी ही जैकेट्स के बारे
Nysine solid bomber jacket
Nysine ब्रैंड का ये जैकेट आपको कई कलर में मिलता है जिसमें white,grey,neavy, bule, और air force शामिल हैं।इसमें आपको दोनों तरफ अच्छी गहराई वाली जेब मिल जाती हैं जिसमे चैन लगे होते है,साथ ही सामने बीच में भी बंद करने के लिए एक लंबी चैन मिलती है।इस चैन की अच्छी बात ये है की इसकी बनावट बहुत बारीक है जिससे एक फिनिशिंग लुक मिलता है और साथ ही इसमें से अंदर हवा लगभग ना के बराबर आ और जा पाती है।इसमें कॉलर आपके अंडे से ज्यादा गले को ठंड से कवर करते है।डिजाइन के तौर पर इसमें आपको लेफ्ट साइड एक वर्टिकल छोटी से fake जेब देखने को मिलती है जो काफी अच्छी लगती है,साथ ही इसमें पर्याप्त मात्रा में लाइनिंग है।fkipkart पर इसकी कीमत सिर्फ 799 रुपए है।
Montrez washed denim jacket
ये जैकेट देखने में काफी कुल और गुड लुकिंग है इसकी आउटर सर्फेस की फिनिशिंग काफी स्मूद है जो इसमें मुलायम और आरामदेय बनाती है।oliv green,tan,black और neavy bule के रंगी में ये उपलब्ध है।फुल कॉलर होने के साथ साथ इसमें दोनो तरफ जेब है जिसमे मेटल की बटन लगी हुई है और इसे बंद करने के लिए बटन लगी हुई है जिनकी क्वालिटी काफी अच्छी है।इसे आप किसी इवेंट, पार्टीज,दोस्तों के साथ किसी डेस्टिनेशन पर जाते वक्त या डेट पर भी पहन सकते हो।इसके ब्लैक वेरिएंट की कीमत सिर्फ 599 रुपए है।इसे आप फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।
V Mart mens casual jacket
V mart का ये जैकेट आपको प्लेन डिजाइन में मिलता है।इसे आप शर्ट या स्वेटर के ऊपर पहन सकते है बंद करने के लिए इसमें चैन है।इसे आप ऑफिस ,मीटिंग या फिर ट्रैवल करते समय पहन सकते है।जरूरी ये है की आप इसके नीचे अपनी बॉडी को ठंड से प्रोटेक्ट करने के लिए अच्छे से स्वेटर और इनीर वियर पहने रहे। क्योंकि सिर्फ इसकी लेयर आपको ठंड से प्रोटेक्ट नही करती।इस।इसे आप v mart के app से भी खरीद सकते है 449 इसकी प्राइज है।
दोस्तों ये थी 3 ऐसी विंटर जैकेट जिनसे आप ठंड में भी फैशन को रोके बिना और अपने लुक को मेनटेन और डिसेंट बना सकते है,और साथ ही आपकी पॉकेट फ्रेंडली भी है।
मिलते है अगले पोस्ट में तब तक के लिए आज्ञा दीजिए।
नमस्कार