जानिए लिंग की लंबाई कितनी होनी चाहिए।How long penish should be

दोस्तों हममें से हर कोई चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन और उसकी यौन लाइफ एंजॉय से भारी हो और उसे सुकून दे।

इन सभी चीजों को पूरा करने के लिए जो बात सबसे ज्यादा जरूरी है वह है अपने सामने वाले पार्टनर् का सेटिस्फेक्शन। सामने वाला पार्टनर डर हो या फिर फीमेल दोनों ही मामलों में अगर पार्टनर आपकी परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं है तो ऐसे में आप भी सेक्स को इंजॉय नहीं कर सकते और ना ही चरम सुख को।

दोस्तों आज के इस चर्चा में मुख्य रूप से हम जिस विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं वह है पुरषों में लिंग की लंबाई कितनी होनी चाहिए।जिससे एक महिला पार्टनर सेक्स को एंजॉय कर सके और सेटिस्फाइड हो सके।

कई बार ऐसा होता है कि बहुत से मरीजों की शिकायत यह होती है की कर कहीं मेरा लिंग तो छोटा नहीं जिसकी वजह से मैं सेक्स को अच्छे से इंजॉय नहीं कर पा रहा है या फिर मेरी फीमेल पार्टनर उसे इंजॉय नहीं कर पा रही और जिसकी वजह से मेरी सेक्सुअल लाइफ अच्छी नहीं चल रही।

पर यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि क्या आपकी सेक्सुअल लाइफ में लिंग की लंबाई बाधा उत्पन्न कर रही है या फिर यह महज एक भ्रम है।

एक सर्वे के मुताबिक यह सामने आया है कि दुनिया के लगभग 53% पुरुष यह मानते हैं कि उनके लिंग की लंबाई उतनी नहीं है जितनी होनी चाहिए। कई बार तो लोग अपने लिंग की लंबाई को दूसरों से कंपेयर करते हैं और कई अपने अन्य पुरुष दोस्तों से इसका जिक्र करते हुए एक दूसरे की लंबाई पूछते हैं। जेड

आई दोस्तों आप समझते हैं अपने लिंग के बारे में और यह जानते हैं कि इसकी एक्चुअल लंबाई कितनी होती है और कितनी होनी चाहिए जिससे कि फीमेल पार्टनर संतुष्ट हो सके।

measure tape wrapped around banana

देखिए पुरुषों में लिंग की लंबाई सामान्य स्थिति में तीन से साढे तीन इंच तक हो सकती है और लिंग के इरेक्ट यानी खड़े होने पर इसकी लंबाई 4.5 से 5.5 इंच तक होती है।

क्यों में यह लंबाई 6 इंच तक भी जा सकती है।

परंतु आपको यह जानना चाहिए कि एक सामान्य लिंग की लंबाई इरेक्ट होने पर 4.5 से 5 इंच होती है और यही ठीक भी है। भारतीय पुरुषों में लिंग की लंबाई इतनी ही होती है और यह एक महिला पार्टनर को सेटिस्फाई करने के लिए और सेक्स को अच्छे से इंजॉय करने के लिए काफी है अधिक लिंग की लंबाई महिला के लिए पेनफुल और खतरनाक हो सकती है। कई बार तो लिंग का बड़ा होना महिला को बहुत ज्यादा दर्द और वैजाइना में दर्द तक उत्पन्न कर देता है जिससे सेक्स का मूड खराब होने के साथ-साथ महिला पार्टनर दर्द का सामना करती है और सेक्स भी स्टॉप कर देती है।

परंतु यदि आप सेक्स को इंजॉय करना चाहते हैं तो आपको महिला पार्टनर की संतुष्टता के बारे में अवश्य ध्यान देना होगा

अगर हम महिलाओं में वजाइना की बात करें तो यह चीज जानी बहुत जरूरी है कि एक महिला की वैजाइना में वह भाग जो पुरुषों के लिंग को अच्छे से महसूस कर सकता है और जो इसके प्लेजर को बढ़ता है वह तीन से चार इंच तक ही होता है।

अगर सरल भाषा में बात करें तो एक महिला की योनि में जब हम लिंग प्रवेश करवाते हैं तब शुरू से लेकर तीन से साढे इंच तक की गहराई तक ही वह मांसपेशियां और सेंसेटिव भाग होता है जो लिंग के रगड़ और उसके प्लेजर को महसूस करवा कर महिला को सेक्स का एंजॉयमेंट देता है।

अधिक लंबा लिंग महिला को दर्द दे सकता है और ब्लीडिंग पेट में दर्द जैसी समस्या उत्पन्न कर सकता है।

तो अगर आपका भी लिंग चार से 5.5 इंच इरेक्ट होने पर लंबा हो जाता है तब इसमें बिल्कुल भी शक करने का चांस नहीं है बल्कि आपको तो इस बात से प्रसन्न होना चाहिए की प्रकृति ने आपको उसे लायक बनाया है ताकि आप सेक्सुअल लाइफ को एंजॉय कर सके।

वहीं यदि अगर आप अपने लिंग की लंबाई को इससे अधिक बढ़ने का प्रयास करते रहेंगे और मन में निराशाजनक विचार लाते रहेंगे तो आप सेक्स को कभी इंजॉय नहीं कर पाएंगे फल शुरू आपकी वैवाहिक जीवन और यौन जीवन पर बुरा असर पड़ेगा।

अगर अगर आपका लिंग सामान से छोटा या फिर पतला और या फिर टेढ़ा प्रतीत होता है तो ऐसे में अपने सेक्सोलॉजिस्ट सलाहकार से संपर्क करें ताकि वह आपको वह उचित उपाय बता पाए जिससे आपकी यह समस्या दूर हो सके और आपको बता दे कि यह समस्याएं परमानेंट नहीं है इसको सेक्सोलॉजिस्ट सलाहकारों से सलाह लेकर बिल्कुल दूर किया जा सकता है।

दोस्तों आशा करता हूं कि आप सभी स्वस्थ और दुरुस्त होंगे फिर लाऊंगा आपके लिए कुछ अच्छी सी जानकारी जब तक के लिए आज्ञा दीजिए।

अपने इसलिए को बड़े ही धैर्य और ध्यान से पढ़ा आपका बहुत आभार।नमस्कार!

5550cookie-checkजानिए लिंग की लंबाई कितनी होनी चाहिए।How long penish should be