राम मंदिर दुबई में भी।UAE तैयार हुआ हिंदू मंदिर।

भगवान श्री राम का मंदिर अयोध्या में बनने के चर्चे दुनिया भर में हैं।22 जनवरी 2024 को श्री रामलला की बाल मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे विश्व ने मनाया।इस उत्सव को पूरे विश्व में मनाया गया और दूर दूर तक इसका चर्चाएं हुई।

परंतु अब एक और मंदिर को लेकर सभी देश चर्चा कर रहें हैं।

आप को बता दें कि हाल ही में UAE यानी की ‘ यूनाइटेड अरब अमीरात’ में एक हिंदू मंदिर मंदिर बनके तैयार हुआ जो काफी भव्य है।

मुस्लिम देश में इतना बड़ा हिंदू मंदिर बनना भारत और सनातन के प्रभाव और लोगों में इनके प्रति भक्ति भाव का प्रमाण है।

इस मंदिर को भारत की अध्यात्मिक संस्था BAPS यानीबोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्थाबनवाया  है।अगस्त 2015 में यूएई सरकार ने हिंदू मंदिर बनाने के लिए घोषणा की थी और 27 एकड़ जमीन निर्धारित की थी।सितंबर 2019 को इसे लीगल ताकत मिली और दिसंबर 2019 को मंदिर के कस्ट्रेक्शन काम शुरू कर दिया गया।2024 में तैयार हुआ यह मंदिर यूएई का तीसरा हिंदू मंदिर है।पहला मंदिर 1958 में और दूसरा मंदिर 2022 में बना था।

इस मंदिर में 7 शिखर बनाए गए हैं जो की यूएई के साथ अमीरात को दर्शाते हैं।मंदिर की ऊंचाई 108 फीट,और लंबाई 262 फीट होने के साथ 180 फीट चौड़ाई है।इस मंदिर को बनाने और इसमें गुलाबी टोन देने  के लिए उत्तरी राजस्थान से बलुई पत्थर ले जाए गए और मार्बल इटली  से आयात किए गए।इस मंदिर की दीवारों पर रामायण,महाभारत,और भगवान जगन्नाथ की यात्रा का मूर्ति कला द्वारा चित्रण किया गया है। पूरे मन्दिर के निर्माण में लागत 900 करोड़ रुपए है।

इस भव्य हिंदू मंदिर में श्रीराम ,माता सीता,हनुमान के साथ साथ राधा कृष्ण,शिव,जगन्नाथ,गणेश,कार्तिकेय जैसे अन्य मंदिर भी हैं।

भारत और यूएई के संबंधों को मजबूत और सनातन के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने के लिए ये नया कदम है।

ये मंदिर यूएई अबू धाबी शहर में मौजूद है।यूएई ने इस मंदिर के निर्माण के पीछे लाभ को भी समझा।यूएई के ईंधन तेल के उत्पादन से अर्थ व्यवस्था का 48 प्रतिशत हिस्सा कवर होता है।

दुनिया में तेजी से चल रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रांति में अब तेल की मांग घटेगी जिससे यूएई अपनी अर्थव्यवस्था की मजबूती बरकार रखने के लिए पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।

इससे न केवल टूरिज्म बड़ेगा बल्कि आय भी।

दोस्तों आशा है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और आपने कुछ नया जाना होगा।

अपने इस लेख को बड़े ही धैर्य और ध्यान से पढ़ा आपका बहुत आभार।नमस्कार!

6900cookie-checkराम मंदिर दुबई में भी।UAE तैयार हुआ हिंदू मंदिर।